ETV Bharat / state

मौत का झूठा नाटक रच रहा था युवक, पुलिस ने किया पर्दाफाश

सूरज कुमार के परिवार वाले उसे जबरन शादी कराना चाहते थे. लेकिन, सूरज परिवार के दबाव में शादी नहीं करने के कारण अपनी मौत का झूठा नाटक रचा और अपने दोस्तों के साथ मिलकर फर्जी मौत की फोटो वायरल कर दिया.

author img

By

Published : Jan 19, 2020, 11:22 AM IST

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो

पटना: जिले के फतुहा से एक अनोखा मामला सामने आया है. नौहट्टा इलाके एक युवक की झूठी मौत का किस्सा का पर्दाफाश हो गया है. 21 साल के सूरज ने अपने ही मौत का फर्जी फोटो वायरल कर परिवार के साथ-साथ पुलिस को परेशानी में डाल दिया. लेकिन, पुलिस ने अपनी सतर्कता दिखाते हुए इस झूठ का पोल खोल दिया है.

बताया जाता है कि सूरज कुमार के परिवार वाले उसे जबरन शादी कराना चाहते थे. लेकिन, सूरज परिवार के दबाव में शादी नहीं करने के कारण अमनी मौत का झूठा नाटक रचा और अपने दोस्तों के साथ मिलकर फर्जी मौत का फोटो वायरल कर दिया.

पटना से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

लोगों को परेशान किया सूरज
सूरज की मां मीना देवी ने कहा कि सूरज अपनी मर्जी से लड़की पसंद किया था. अब वो शादी नहीं करना चाहता है इसलिए वो झूठा मौत का बहाना बनाकर हमलोगों को परेशान कर रहा है.

शादी के खिलाफ था सूरज
मौत का नाटक करने वाले सूरज ने कहा कि हम शादी के खिलाफ थे. लेकिन, परिवार वाले प्रेशर दे रहे थे, तो दोस्तों के साथ अपनी मौत की झूठी तस्वीर दोस्तों के साथ मिलकर वायरल किया.

थाना प्रभारी ने दी जानकारी
वहीं, फतुहा थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि शादी नहीं करने से परिवार प्रेशर डालकर सूरज को जबरन शादी करवाना चाह रहे थे. लेकिन, उसने शादी से बचने के लिए इस झूठी मौत का नाटक रचा. जिसे पुलिस ने बेनकाब कर दिया.

पटना: जिले के फतुहा से एक अनोखा मामला सामने आया है. नौहट्टा इलाके एक युवक की झूठी मौत का किस्सा का पर्दाफाश हो गया है. 21 साल के सूरज ने अपने ही मौत का फर्जी फोटो वायरल कर परिवार के साथ-साथ पुलिस को परेशानी में डाल दिया. लेकिन, पुलिस ने अपनी सतर्कता दिखाते हुए इस झूठ का पोल खोल दिया है.

बताया जाता है कि सूरज कुमार के परिवार वाले उसे जबरन शादी कराना चाहते थे. लेकिन, सूरज परिवार के दबाव में शादी नहीं करने के कारण अमनी मौत का झूठा नाटक रचा और अपने दोस्तों के साथ मिलकर फर्जी मौत का फोटो वायरल कर दिया.

पटना से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

लोगों को परेशान किया सूरज
सूरज की मां मीना देवी ने कहा कि सूरज अपनी मर्जी से लड़की पसंद किया था. अब वो शादी नहीं करना चाहता है इसलिए वो झूठा मौत का बहाना बनाकर हमलोगों को परेशान कर रहा है.

शादी के खिलाफ था सूरज
मौत का नाटक करने वाले सूरज ने कहा कि हम शादी के खिलाफ थे. लेकिन, परिवार वाले प्रेशर दे रहे थे, तो दोस्तों के साथ अपनी मौत की झूठी तस्वीर दोस्तों के साथ मिलकर वायरल किया.

थाना प्रभारी ने दी जानकारी
वहीं, फतुहा थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि शादी नहीं करने से परिवार प्रेशर डालकर सूरज को जबरन शादी करवाना चाह रहे थे. लेकिन, उसने शादी से बचने के लिए इस झूठी मौत का नाटक रचा. जिसे पुलिस ने बेनकाब कर दिया.

Intro:सूरज ने अपने ही मौत की झूठी तसवीर वायरल कर पूरे परिवार के होश उड़ा दिया बाद में पुलिस ने तुरंत बायरल वीडियो को गौर से देखा और वह मामला समझ कर पूरे सुरक्षाकर्मी के साथ घटनास्थल पर पहुँच गये जँहा पूरा कहानी पुलिस को समझ मे आ गया और सुरक्षित सूरज को लेकर परिवार को सौप दिया सूरज शादी के खिलाफ था लेकिन उसके माता-पिता शादी को तैयार थे इसी बात का फायदा सूरज को मिला और वह शादी से इनकार किया लेकिन सूरज ने अपने ही हत्या की खबर व्हाट्सएप पर बायरल कर लोगो मे हड़कम मच गया।Body:स्टोरी:-मौत का नाटक।
रिपोर्ट:-पटनासिटी से अरुण कुमार।
दिनाँक:-18-01-2020.
एंकर:-पटनासिटी, फतुहा थाना क्षेत्र के नौहट्टा इलाके के 21वर्षीय सूरज ने अपने ही मौत का फर्जी फोटो बायरल कर परिवार के साथ साथ पुलिस को भी सकते में डालकर घण्टो परेसान किया।लेकिन पुलिस ने भी अपनी ततपरता दिखाते हुए सूरज के सारे फर्जी नाटक का पोल खोल दिया।गौरतलब है कि सूरज को परिवार बाले सूरज को जबरन शादी करना चाह रहे थे लेकिन सूरज परिवार के दबाव में शादी नही करना चाहता था लेकिन जब परिवार बाले ने नही माना तो उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपना ही मौत का फर्जी फोटो तैयार कर बायरल कर पूरी परिवार औऱ पुलिस को परेसान कर दिया। सूरज की माँ मीना देवी ने कहा कि सूरज अपनी मर्जी से लड़की पसंद किया था अब वो शादी नही करना चाहता है वो अपना झूठ मौत का बहाना बनाकर हमलोगों को परेसान कर रहा है।बही नाटक कर्ता सूरज ने कहा कि हम शादी के खिलाफ थे लेकिन परिवार बाले बारबार प्रेसर दे रहे थे तो दोस्तो के साथ अपना मौत की झूठी तस्वीर दोस्तो के सहयोग से बॉयरल किया बही फतुहा थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि शादी नही करने से परिवार प्रेसर डालकर सूरज को जबरन शादी करवाना चाह रहे थे लेकिन शादी तो तीन मार्च का था उससे पूर्व सूरज ने अपने दोस्तों के साथ प्लान बनाया और मौत की झूठी तस्वीर बायरल किया जिससे पुलिस बेनकाब कर दिया है देखिये एक रेपोरी।
बाईट(मीना देवी-सूरज की माँ,सूरज कुमार-फर्जी मौत का नाटककार और मनीष कुमार-थानाप्रभारी फतुहा।)Conclusion:शादी न करने की चाहत ने सूरज को फर्जी मौत का सहारा लेकर परिवार के साथ साथ पुलिस को भी परेसान किया लेकिन पुलिस तो पुलिस है सारी सच्चाई सामने ला कर रख दिया।जब पुलिस ने सच्चाई सबके सामने रखी तो लोग हैरत में पड़ गये और सूरज की इस शैतानी दिमाग ने सबको समझने पर मजबूर कर दिया कि आखिर सूरज ने मौत की झूठी तस्वीर दोस्तो के सहयोग से क्यों डाली इस नाटक के पीछे उसका मकसद साफ था कि वो परिवार के खिलाफ था और माता पिता के दबाव में शादी नही करना चाहता था।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.