पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने 5 मई से 15 मई तक लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है. लॉकडाउन को सफल कराने के लिए राज्य पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका है, जिस वजह से पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिसकर्मियों और पदाधिकारियों के अवकाश अगले आदेश तक रद्द करने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें- BIHAR CORONA LIVE UPDATE: लॉकडाउन का दिखने लगा असर, 24 घंटे में 61 की मौत
''राज्य में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, जिस वजह से राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करवाने की जिम्मेदारी पुलिसकर्मियों पर है. जिस वजह से उन पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द करने का फैसला लिया गया है. हालांकि विशेष परिस्थिति में या कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मी को आवश्यकता अनुसार छुट्टी प्रदान की जाएगी.''- जितेंद्र कुमार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय
हर जगह पुलिस फोर्स की तैनाती
बिहार में लॉकडाउन का अनुपालन सही से हो इसके लिए पुलिस फोर्स की तैनाती हर जगह की गई है. हालांकि, पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि विशेष परिस्थितियों में अवकाश स्वीकृत किया जा सकता है.
लॉकडाउन का दूसरा दिन
बता दें कि बिहार में लगे लॉकडाउन का आज दूसरा दिन है. इधर सरकार कोविड मरीजों को परेशानी ना हो इसके लिए लगातार निर्देश दे रही है. ऑक्सीजन आपूर्ति से लेकर एंबुलेंस तक पर विशेष निगरानी का निर्देश दिया है. बिहार में कोरोना की दूसरी लहर जारी है.
ये भी पढ़ें- रोजगार सृजन और कम्युनिटी किचन को लेकर CM की समीक्षा बैठक, कहा- जो काम मांगेगा उसे रोजगार देंगे
24 घंटों में 61 मरीजों की मौत
राज्य में कोरोना संक्रमण के सोमवार को 14,836 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव (सक्रिय) मरीजों की संख्या 1,13,479 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 61 संक्रमितों की मौत हो गई है. राज्य में सोमवार को पटना सहित कई जिलों में 500 से अधिक नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.