पटना: लॉकडाउन के बावजूद भी जो लोग अपने घरों से निकलने से परहेज नहीं कर रहे हैं. ऐसे में मजबूर होकर बिहार पुलिस उनसे सख्ती से पेश आ रही है. पुलिस मुख्यालय ने आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि अभी तक पूरे बिहार में 424 लोगों पर एफआईआर और 223 लोगों की पूरे बिहार में गिरफ्तारी की गई है.
लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई
पुलिस मुख्यालय ने बताया कि दिनांक 24 मार्च से बुधवार शाम 6 बजे तक कुल 424 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है. वहीं, 223 लोगों की पूरे बिहार में गिरफ्तारी की गई है. साथ ही मुख्यालय ने बताया कि 6208 वाहनों को जब्त किया गया है. लॉक डाउन के बावजूद जो लोग अपने वाहनों को लेकर सड़कों पर बेवजह घूमते नजर आ रहे हैं.उन्हे जब्त कर लिया जा रहा है. वहीं, कुल 1 करोड़ 260 लाख 9 हाजार 650 रुपये का फाइंड भी काटा गया है.
नालंदा के सबसे ज्यादा मामले आए सामने
बता दें कि पुलिस मुख्यालय ने जो आंकड़ा जारी किया है. उन आंकड़ों में सबसे ज्यादा बिहार के मुख्यमंत्री के गृह जिले नालंदा के लोगों नाम का उल्लंघन करने वालों में शामिल है. जिनमें से कुल 133 लोगों पर एफआईआर और 27 लोगों की अरेस्टिंग की गई है.