पटना: बाईपास थाना की पुलिस ने बीते दिन लूटे गए कुरकुरे भरे पिकअप वाहन के साथ एक लुटेरा को गिरफ्तार किया है. लुटेरा बीते दिन मध्य रात्रि में हथियार के बल पर कुरकुरे से लदे पिकअप वाहन को लूटकर फरार हो गया. वहीं चालक को मारपीट कर जख्मी कर खेत में धकेल दिया.
पीड़ित ड्राइवर द्वारा सूचना मिलते ही बाईपास थाना पुलिस ने छापेमारी कर खीरी थाना क्षेत्र से पिकअप वाहन को बरामद कर लिया. वहीं पुलिस ने एक लुटेरे को बाइक समेत गिरफ्तार किया है. बाईपास थानाध्यक्ष मुकेश पासवान ने बताया कि बाईपास थाना और गौरीचक थाना की संयुक्त छापेमारी में 5 लुटेरे को गिरफ्तार किया गया है. वहीं 2 बाइक समेत हथियार भी बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें:- आरा में हथियारबंद अपराधियों ने दो दुकानों में की लूटपाट, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीरें
लुटेरों से पूछताछ जारी
इनमें से एक लुटेरा को बाईपास थाना की पुलिस ने लुटे गए पिकअप वाहन के साथ गिरफ्तार किया. वहीं गौरीचक थाना की पुलिस ने 4 लुटेरा को हथियार समेत गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस सभी गिरफ्तार लुटेरों से कड़ी पूछताछ में जुटी है.