पटना: राजधानी के पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. राजधानी के कई थाना इलाकों से लूट, रंगदारी और गोलीबारी जैसी घटना को अंजाम देने वाले 10 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनके पास से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस भी बरामद हुए हैं.
16 लूट की घटनाओं को दिया अंजाम
एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि यह उनकी टीम के लिए एक बहुत बड़ी कामयाबी है. इन अपराधियों ने रूपसपुर दानापुर, खगोल नेउरा, बिहटा और नौबतपुर सहित पटना पश्चिमी इलाकों में पिछले 1 साल के अंदर 16 लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था. इसमें लूट की 10 वारदात को बीते तीन-चार महीनों के अंदर गैंग ने अंजाम दिया था.
16 अपराधिक मामलों का खुलासा
एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि इस गैंग के पकड़े जाने से एक साथ 16 अपराधिक मामलों का खुलासा हुआ है. इन अपराधियों के पास से 5 पिस्टल, 5 देसी कट्टा, 88 जिंदा कारतूस, 12 मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली बाइक को बरामद किया है.