पटनाः बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच के समीप दो दिन पूर्व हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना को अंजाम देने वाले दूसरे आरोपियों को पकड़ने के लिए भी पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. बता दें कि मामला मंगलवार का है. इस दिन पीएमसीएच के समीप दो बार गोलीबारी की घटना हुई थी.
इसे भी पढ़ेंः PMCH कैंपस के पास आपसी वर्चस्व में जमकर चली गोलियां, 3 घायल
एंबुलेंस चलवाने को लेकर हुई थी गोलीबारी
दरअसल, पटना के पीएमसीएच के समीप एंबुलेंस चलवाने के मामले को लेकर मंगलवार को गोलीबारी हुई थी. इस गोलीबारी में पीरबहोर थाने के सीतामढ़ी मोहल्ले का रहने वाला शोएब घायल हो गया था. वहीं, मामले में पुलिस ने रूपेश कुमार नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार लिया है.
रूपेश को पुलिस ने पीएमसीएच के क्वार्टर से गिरफ्तार किया है. इस मामले में रूपेश के साथ-साथ आयुष व अन्य 7 लोगों पर पीड़ित शोएब ने मंगलवार को पटना के पीरबहोर थाने में एफआईआर दर्ज करवाया था.
पुलिस : जल्द गिरफ्तार होंगे अन्य आरोपी
पीरबहोर थाना प्रभारी रिजवान अहमद ने बताया कि एंबुलेंस चलाने वाले को लेकर हुई गोलीबारी मामले में सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है. इसे लेकर कई स्थानों पर छापेमारी भी की गई है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इस मामले में गिरफ्तार रूपेश के परिजनों का कहना है कि उनके घर पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. जिस दिन यह घटना हुई थी, उस दिन रूपेश घर से बाहर नहीं निकला था. सारी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हैं.