पटना: बिहार बंद के समर्थन में मीठापुर बस स्टैंड के सामने आगजनी कर सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे वीआईपी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने खदेड़ कर यातायात को सामान्य किया. वीआईपी पार्टी के कार्यकर्ता पुलिस बैरियर को गिरा कर उसे तोड़ने का प्रयास कर रहे थे. जिसके बाद मौके पर पहुंची जक्कनपुर थाना पुलिस ने बंद समर्थकों को खदेड़ दिया.
आम लोगों को हो रही परेशानी
बंद के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद पुलिस ने सड़क पर लगाए आग को बुझा कर परिचालन को सामान्य किया. अब छोटे वाहन सामान्य रूप से मीठापुर बस स्टैंड के इलाके में चल रहे हैं. बिहार बंद से यात्रियों को और आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: बंद समर्थकों ने राजेंद्र नगर के कुम्हरार गुमटी के पास रोकी ट्रेन, सरकार के विरोध में लगाए नारे
पैदल चलकर परीक्षा देने पहुंच रहे छात्र
मीठापुर बस स्टैंड के आगे बाईपास पर ऑटो का इंतजार कर रहे छात्र राजेश ने बताया कि उनका आज डीएलएड फाइनल ईयर का परीक्षा है.11 बजे तक बेउर में एग्जामिनेशन सेंटर पर पहुंचना है. लेकिन 2 घंटे से ऑटो के इंतजार में बाईपास पर खड़े हैं. उन्होंने बताया कि ऑटो के परिचालन नहीं होने की वजह से एनएमसीएच से बाईपास तक 4 किलोमीटर पैदल उन्हें चलकर आना पड़ा है. उनके कई साथी अभी भी अपने घर के आस-पास ही फंसे हुए हैं.