ETV Bharat / state

बिहटा में शराब कारोबारियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, दर्जनों शराब भट्ठी ध्वस्त - wine furnace demolished in bihata

बिहार में जारी शराबबंदी के बीच अवैध रुप से शराब की तस्करी (Liquor Smuggling In Bihar) हो रहा है. पटना के बिहटा थाना इलाके में पुलिस ने अभियान चलाकर दर्जनों देशी शराब भट्टीयों को ध्वस्त किया. वहीं कारोबारी पुलिस को देखकर फरार हो गये. जिसकी गिरफ्तारी में पुलिस जुटी हुई है.

बिहाटा में तोड़ा गया अवैध शराब की भट्ठी
बिहाटा में तोड़ा गया अवैध शराब की भट्ठी
author img

By

Published : Nov 25, 2021, 11:01 PM IST

पटना (बिहटा): बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) कई वर्षों से लागू है. इसके बाद प्रदेश में जहरीली शराब से हुई कई मौतों के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी की समीक्षा बैठक (Liquor Ban Review Meeting) की. जिसके बाद से पुलिस प्रशासन लगातार अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी कड़ी में राजधानी पटना से सटे बिहटा इलाके में पुलिस ने बिहटा और अमहारा मुसहरी में अवैध रूप से संचालित देसी शराब भट्टीयों पर छापेमारी अभियान चलाया.

ये भी पढ़ें:छपरा में उत्पाद विभाग ने कसा शिकंजा, 18 देसी शराब की भट्ठियों को तोड़ा

इस दौरान पुलिस ने जमीन में दबा के रखे देसी शराब की दर्जनों डिब्बे और दर्जनों सुलगती देसी शराब की भठ्ठियों को ध्वस्त (Police Demolished Liquor Furnace) किया. पुलिस की टीम ने सैकड़ों लीटर शराब और सामग्री को विनष्ट किया. हालांकि पुलिस को देखते ही शराब कारोबारी घर छोड़कर भाग निकलने में सफल हो गए.

पुलिस शराब कारोबारी की पहचान में जुटी हुई है. जल्द ही इस मामले में गिरफ्तार भी होगी. इधर बिहटा पुलिस ने सोन किनारे मौदही गांव, तारेगना टोक गांव में चल रहे हजारों अवैध देसी शराब की भट्टियों को ध्वस्त किया. साथ ही कई लीटर देसी शराब को भी नष्ट किया.

इस संबंध में बिहटा थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बिहटा और अमहारा मुसहरी में अवैध देसी शराब की भठ्ठी संचालित होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुये संचालित अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी किया गया लेकिन पुलिस को आते देख कारोबारी भाग निकले.

छापेमारी के दौरान दर्जनों भठ्ठियों को ध्वस्त करते हुए हजारों लीटर निर्मित देसी शराब निर्माण की सामग्री और अन्य उपकरण को विनष्ट किया गया है. कारोबारी की पहचान कर उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी जारी रहेगी.

वहीं इस पूरे मामले पर दानापुर के एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि बिहटा, मनेर और आसपास के इलाकों में पुलिस लगातार देसी शराब की भट्ठियों को ध्वस्त करने में लगी हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत कार्रवाई कर रही है. गिरफ्तारी भी की जा रही है.

उन्होंने कहा कि सोन के किनारे वाला इलाका काफी दूर है. इसके कारण पुलिस टीम के पहुंचने में काफी समय लग जाता है. जिसके चलते शराब कारोबारी फरार हो जाते हैं. फिर भी पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है और जो व्यक्ति शराब के कारोबार में जुड़े हुए हैं, उन्हें पुलिस गिरफ्तार भी करने में जुटी हुई है. अब तक कई लोगों को जेल भी भेजा जा चुका है.

ये भी पढ़ें:शराबबंदीः दूसरे राज्यों के 150 माफिया चिन्हित, पुलिस की दिल्ली.. झारखंड.. यूपी पर विशेष नजर

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना (बिहटा): बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) कई वर्षों से लागू है. इसके बाद प्रदेश में जहरीली शराब से हुई कई मौतों के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी की समीक्षा बैठक (Liquor Ban Review Meeting) की. जिसके बाद से पुलिस प्रशासन लगातार अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी कड़ी में राजधानी पटना से सटे बिहटा इलाके में पुलिस ने बिहटा और अमहारा मुसहरी में अवैध रूप से संचालित देसी शराब भट्टीयों पर छापेमारी अभियान चलाया.

ये भी पढ़ें:छपरा में उत्पाद विभाग ने कसा शिकंजा, 18 देसी शराब की भट्ठियों को तोड़ा

इस दौरान पुलिस ने जमीन में दबा के रखे देसी शराब की दर्जनों डिब्बे और दर्जनों सुलगती देसी शराब की भठ्ठियों को ध्वस्त (Police Demolished Liquor Furnace) किया. पुलिस की टीम ने सैकड़ों लीटर शराब और सामग्री को विनष्ट किया. हालांकि पुलिस को देखते ही शराब कारोबारी घर छोड़कर भाग निकलने में सफल हो गए.

पुलिस शराब कारोबारी की पहचान में जुटी हुई है. जल्द ही इस मामले में गिरफ्तार भी होगी. इधर बिहटा पुलिस ने सोन किनारे मौदही गांव, तारेगना टोक गांव में चल रहे हजारों अवैध देसी शराब की भट्टियों को ध्वस्त किया. साथ ही कई लीटर देसी शराब को भी नष्ट किया.

इस संबंध में बिहटा थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बिहटा और अमहारा मुसहरी में अवैध देसी शराब की भठ्ठी संचालित होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुये संचालित अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी किया गया लेकिन पुलिस को आते देख कारोबारी भाग निकले.

छापेमारी के दौरान दर्जनों भठ्ठियों को ध्वस्त करते हुए हजारों लीटर निर्मित देसी शराब निर्माण की सामग्री और अन्य उपकरण को विनष्ट किया गया है. कारोबारी की पहचान कर उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी जारी रहेगी.

वहीं इस पूरे मामले पर दानापुर के एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि बिहटा, मनेर और आसपास के इलाकों में पुलिस लगातार देसी शराब की भट्ठियों को ध्वस्त करने में लगी हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत कार्रवाई कर रही है. गिरफ्तारी भी की जा रही है.

उन्होंने कहा कि सोन के किनारे वाला इलाका काफी दूर है. इसके कारण पुलिस टीम के पहुंचने में काफी समय लग जाता है. जिसके चलते शराब कारोबारी फरार हो जाते हैं. फिर भी पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है और जो व्यक्ति शराब के कारोबार में जुड़े हुए हैं, उन्हें पुलिस गिरफ्तार भी करने में जुटी हुई है. अब तक कई लोगों को जेल भी भेजा जा चुका है.

ये भी पढ़ें:शराबबंदीः दूसरे राज्यों के 150 माफिया चिन्हित, पुलिस की दिल्ली.. झारखंड.. यूपी पर विशेष नजर

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.