ETV Bharat / state

PMCH में बढ़े कोरोना के 2 और संदिग्ध मरीज, पहले से भर्ती मरीजों की रिपोर्ट आई निगेटिव - health department

पीएमसीएच में पहले से दो संदिग्ध मरीज भर्ती थे. वहीं, शनिवार को दो अन्य संदिग्ध मरीजों को भर्ती किया गया है, जिनका इलाज चल रहा है.

पटना से कृष्ण नंदन की रिपोर्ट
पटना से कृष्ण नंदन की रिपोर्ट
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 9:48 PM IST

पटना: पीएमसीएच में शनिवार के दिन कोरोना के दो संदिग्ध पहुंचे, जिनका ब्लड सैंपल कलेक्ट कर पटना आरएमआरआई भेजा गया है. पीएमसीएच में इस समय कोरोना के कुल चार संदिग्ध मरीज भर्ती हैं, जिन्हें आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है.

पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. विमल कारक ने बताया कि पहले से दो मरीज विनोद कुमार चौधरी और प्रेम कुमार भर्ती थे. इसके बाद शनिवार को दो और संदिग्ध मरीज यहां भर्ती हुए हैं. एक पेशेंट जमुई से है, जिसका नाम मनीष कुमार शर्मा है और दूसरा पटना के बुद्धा कॉलोनी का है जिसका नाम अनिल कुमार है.

पटना से कृष्ण नंदन की रिपोर्ट

14 दिनों की रिमांड में पुराने मरीज
डॉ. विमल कारक ने बताया कि पहले से पीएमसीएच में मौजूद कोरोना सस्पेक्ट विनोद कुमार और प्रेम कुमार की ब्लड सैंपल का रिपोर्ट आ चुकी है और उनकी रिपोर्ट निगेटिव है. उन्होंने बताया कि निगेटिव आने के बाद भी उन्हें 14 दिन की निगरानी में अस्पताल प्रशासन रख रहा है. उन्होंने बताया कि जब तक उनका सर्दी और बुखार सामान्य नहीं हो जाता. उन्हें आइसोलेशन में ही रखा जाएगा.

पीएमसीएच अधीक्षक डॉ. विमल कारक
पीएमसीएच अधीक्षक डॉ. विमल कारक

पीएमसीएच में पुख्त इंतजाम
डॉ. विमल कारक ने बताया कि रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सस्पेक्ट को होम आइसोलेशन में भी रखा जा सकता है. अगर वहां के डीएम और सिविल सर्जन की रिक्वेस्ट करते हैं तो. उन्होंने बताया कि जो नियम है उसी अनुसार प्रिकॉशन लिए जा रहे हैं. कोरोना से निपटने को लेकर पटना मेडिकल कॉलेज में अच्छी व्यवस्था की गई है. इमरजेंसी के फर्स्ट फ्लोर पर 9 कमरों में अट्ठारह आइसोलेशन बेड बनाए गए हैं. अगर जरूरत पड़ती है, तो इसे ग्राउंड फ्लोर में बढ़ाया जाएगा और ग्राउंड फ्लोर के सभी नौ कमरों में 18 बेड लगाकर आइसोलेशन बेड की संख्या 36 की जाएगी.

पटना: पीएमसीएच में शनिवार के दिन कोरोना के दो संदिग्ध पहुंचे, जिनका ब्लड सैंपल कलेक्ट कर पटना आरएमआरआई भेजा गया है. पीएमसीएच में इस समय कोरोना के कुल चार संदिग्ध मरीज भर्ती हैं, जिन्हें आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है.

पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. विमल कारक ने बताया कि पहले से दो मरीज विनोद कुमार चौधरी और प्रेम कुमार भर्ती थे. इसके बाद शनिवार को दो और संदिग्ध मरीज यहां भर्ती हुए हैं. एक पेशेंट जमुई से है, जिसका नाम मनीष कुमार शर्मा है और दूसरा पटना के बुद्धा कॉलोनी का है जिसका नाम अनिल कुमार है.

पटना से कृष्ण नंदन की रिपोर्ट

14 दिनों की रिमांड में पुराने मरीज
डॉ. विमल कारक ने बताया कि पहले से पीएमसीएच में मौजूद कोरोना सस्पेक्ट विनोद कुमार और प्रेम कुमार की ब्लड सैंपल का रिपोर्ट आ चुकी है और उनकी रिपोर्ट निगेटिव है. उन्होंने बताया कि निगेटिव आने के बाद भी उन्हें 14 दिन की निगरानी में अस्पताल प्रशासन रख रहा है. उन्होंने बताया कि जब तक उनका सर्दी और बुखार सामान्य नहीं हो जाता. उन्हें आइसोलेशन में ही रखा जाएगा.

पीएमसीएच अधीक्षक डॉ. विमल कारक
पीएमसीएच अधीक्षक डॉ. विमल कारक

पीएमसीएच में पुख्त इंतजाम
डॉ. विमल कारक ने बताया कि रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सस्पेक्ट को होम आइसोलेशन में भी रखा जा सकता है. अगर वहां के डीएम और सिविल सर्जन की रिक्वेस्ट करते हैं तो. उन्होंने बताया कि जो नियम है उसी अनुसार प्रिकॉशन लिए जा रहे हैं. कोरोना से निपटने को लेकर पटना मेडिकल कॉलेज में अच्छी व्यवस्था की गई है. इमरजेंसी के फर्स्ट फ्लोर पर 9 कमरों में अट्ठारह आइसोलेशन बेड बनाए गए हैं. अगर जरूरत पड़ती है, तो इसे ग्राउंड फ्लोर में बढ़ाया जाएगा और ग्राउंड फ्लोर के सभी नौ कमरों में 18 बेड लगाकर आइसोलेशन बेड की संख्या 36 की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.