पटनाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi Visit Patna Next Month) अगले महीने जून में बिहार आएंगे. पीएम के बिहार दौरे को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. दरअसल, जून में ही बिहार विधानसभा का शताब्दी समापन समारोह होने वाला है. इसमें शिरकत करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Bihar Assembly Speaker Vijay Sinha) ने पीएम मोदी को निमंत्रण दिया और शामिल होने का आग्रह किया. हालांकि अभी ये तय नहीं हुआ कि जून में किस तारीख को समापन समारोह होगा. बताया जाता है कि प्रधानमंत्री जिस तारीख को समय देंगे, उस दिन कार्यक्रम आयोजित किया होगा.
ये भी पढ़ेंः विधानसभा शताब्दी समारोह: राष्ट्रपति बोले- 'बिहार आने पर लगता है, घर आया हूं'
पीएम के आवास जाकर की मुलाकातः विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने गुरुवार की शाम नई दिल्ली में पीएम आवास पर प्रधानमंत्री से मुलाकात की. उन्होंने पीएम से पटना आकर शताब्दी समापन समारोह के मौके पर विधानसभा में स्मृति स्तंभ के उद्घाटन करने का आग्रह किया. जिसे पीएम ने स्वीकार कर लिया. बिहार विधानसभा शताब्दी समारोह को लेकर विजय सिन्हा ने प्रधानमंत्री से जून में समय मांगा. इस पर पीएम ने विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि आने की तिथि की सूचना जल्द ही आपको दे दी जाएगी. इस मुलाकात की जानकारी विजय कुमार सिन्हा ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी दी है.
मुख्यमंत्री नीतीश की भी है इच्छाः विजय सिन्हा ने मुलाकात के दौरान पीएम से कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी इच्छा है कि आप बिहार पधारें. बता दें कि प्रधानमंत्री विधानसभा शताब्दी स्मृति स्तंभ का उद्घाटन करेंगे जो लगभग बनकर तैयार है. इसके अलावा पीएम बिहार विधानसभा अतिथिशाला, विधानसभा के 100 साल के सफर से संबंधित संग्रहालय के शिलान्यास भी करेंगे. प्रधानमंत्री ने इन परियोजनाओं की संकल्पना के लिए विधानसभा अध्यक्ष के प्रयास की सराहना की. प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐतिहासिक समारोह में अपना समय जरूर देंगे.
-
आज नई दिल्ली में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से मुलाकात कर उन्हें बि.वि.स.भवन शताब्दी समापन समारोह,बिहार विधायिका का मार्गदर्शन करने,विस शताब्दी स्मृति स्तंभ के उद्घाटन हेतु बिहार आने कोआमंत्रित किया,जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया।बिहार उनके स्वागत को तैयार है। pic.twitter.com/m0ZUzZV77Q
— Vijay Kumar Sinha (@VijayKrSinhaBih) May 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज नई दिल्ली में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से मुलाकात कर उन्हें बि.वि.स.भवन शताब्दी समापन समारोह,बिहार विधायिका का मार्गदर्शन करने,विस शताब्दी स्मृति स्तंभ के उद्घाटन हेतु बिहार आने कोआमंत्रित किया,जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया।बिहार उनके स्वागत को तैयार है। pic.twitter.com/m0ZUzZV77Q
— Vijay Kumar Sinha (@VijayKrSinhaBih) May 12, 2022आज नई दिल्ली में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से मुलाकात कर उन्हें बि.वि.स.भवन शताब्दी समापन समारोह,बिहार विधायिका का मार्गदर्शन करने,विस शताब्दी स्मृति स्तंभ के उद्घाटन हेतु बिहार आने कोआमंत्रित किया,जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया।बिहार उनके स्वागत को तैयार है। pic.twitter.com/m0ZUzZV77Q
— Vijay Kumar Sinha (@VijayKrSinhaBih) May 12, 2022
पीएम ने की बाल युवा संसद की तारीफः मुलाकात के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने पीएम को सामाजिक-नैतिक संकल्प अभियान के चित्र और पांच सामाजिक अभिशापों से मुक्त, वरदानों से युक्त तथा सम्मानों से पूर्ण परिवार से संबंधित चित्र भेंट किए. जिसे देखकर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिलों में बाल युवा संसद एवं बुद्धिजीवियों को सम्मानित करने के कार्यक्रम को भी सराहनीय कदम बताया.
ये भी पढ़ें: सांसदों-विधायकों ने विधानसभा के शताब्दी समारोह को बताया यादगार, लालू परिवार ने बनाई दूरी
बिहार के लिए गौरव की बात: गौरतलब है कि बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह के शुभारंभ के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पटना आए थे. अब समापन समारोह में आने का प्रधानमंत्री मोदी ने आमंत्रण स्वीकार किया है. एक साल के अंदर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दोनों का आगमन बिहार विधानसभा के कार्यक्रम में होगा. पिछले साल विधानसभा शताब्दी वर्ष समारोह में ही राष्ट्रपति का आगमन हुआ था और शताब्दी स्मृति स्तंभ के निर्माण का शिलान्यास किया था और अब इसके तैयार होने पर उद्घाटन प्रधानमंत्री करेंगे.
इतिहास का गवाह है विधानसभा भवन: बता दें कि देश की आजादी से पहले इस भवन का निर्माण हुआ था. यह देश के आजाद होने से लेकर उसके आगे बढ़ने तक के इतिहास का गवाह भी है. देश की आजादी के लिए बिहार के सपूतों को बलिदान देते इस भवन ने देखा है. आजाद भारत में 'जय हिंद' का नारा लगाकर अपनी मातृभूमि के लिए मर मिटने की कसम खाने वाले वीर सपूतों का भी गवाह है. आजादी के बाद बिहार को विकास की दिशा देने के लिए नीतियां बनाकर उसे बिहार के कोने-कोने तक पहुंचाने के लिए भी यही सदन जिम्मेदार है. यह 100 सालों के अपने मजबूत इतिहास का दरख्त लिए खड़ा है. यह बिहार का स्वाभिमान भी है, अभिमान भी और गौरव भी. आज पूरा बिहार शताब्दी समारोह के रूप में उसी स्वाभिमान, अभिमान और गौरव की गौरव गाथा लिख रहा है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP