पटना: नौबतपुर में ‘हर-घर फाइबर’ योजना का शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी ने किया. भारत सरकार की ई-ग्राम स्वराज योजना के तहत पूरे देश के सभी गांव में सीएससी ने ग्रामीण स्तर पर इंटरनेट उपलब्ध कराने का कार्य जारी है.
ग्राम पंचायतों में इंटरनेट सुविधा प्रारंभ
बिहार के लिए इस परियोजना का उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया. स्वयं पीएम मोदी इस योजना की चर्चा कई बार कर चुके हैं. इस योजना के अंतर्गत सीएससी वाईफाई चौपाल के माध्यम से इंटरनेट सुविधा मुहैया करवा रही है. फाइबर टू होम तकनीक से सीएससी ग्राम स्वराज योजना के अंतर्गत देश के कई ग्राम पंचायतों में इंटरनेट सुविधा प्रारंभ की जा रही है.
विभिन्न प्रकार की सुविधा
नरेन्द्र मोदी के इस ड्रीम योजना के पहले भाग में बिहार की राजधानी पटना के नौबतपुर में इस परियोजना की शुरुआत की गई. सीएससी के सीओ डॉक्टर दिनेश त्यागी ने कहा कि यह पहल गांव को बदल देगी. इस परियोजना से इंटरनेट की उपलब्धता से घर पर ही लोगों को विभिन्न प्रकार की सुविधा प्राप्त होगी. कई तरह के ऑनलाइन काम लोग अपने घर से ही कर सकेंगे.
मुख्य धारा से जुड़ेंगे ग्रामीण
बिहार में इस प्रोजेक्ट की निगरानी कर रहे सीएससी के राज्य प्रमुख संतोष तिवारी ने इस योजना को क्रांतिकारी कदम बताते हुए कहा कि इस परियोजना से हमारे सुदूर गांवों के लोग देश की मुख्य धारा से जुड़ सकेंगे. हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता और सुचना प्रोद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद के सकारात्मक दिशा-निर्देश के कारण हम इस परियोजना का सफल क्रियान्वयन करने के लिए कटिबद्ध हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
संतोष तिवारी ने कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन के लिए सूचना और प्रोद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद के दिशा-निर्देश पर सीएससी अपने ही ग्राम पंचायत में सभी तरह की सुविधा उपलब्ध कराएगी. इसके अलावे फतुहा प्रखंड में भी इस तरह की योजना का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने किया है.
गांवों तक हाई स्पीड इंटरनेट
सीएससी के जिला प्रबन्धक गौरव गुंजन और तनवीर अहमद खान ने बताया कि इस परियोजना का लाभ सभी ग्रामीण लोगों को मिलेगा. अगला लक्ष्य सभी गांवों तक हाई स्पीड इंटरनेट पहुंचाना है. इस मौके पर सीएससी के जिला कोऑर्डिनेटर अमीत कुमार और मुकेश कुमार पांडे मौजूद रहे.