ETV Bharat / state

पांच दिन बाद बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह आएंगे पीएम मोदी, जानिए पूरा शेड्यूल - etv news

12 जुलाई को पीएम मोदी (PM Narendra Modi) दोपहर बाद पटना पहुंचेगे. बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष समारोह के समापन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए पीएम बिहार में इतिहास रचने जा रहे हैं. विस्तार से जानें पीएम मोदी का कार्यक्रम..

PM Modi will attend centenary celebrations of Bihar Assembly
PM Modi will attend centenary celebrations of Bihar Assembly
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 1:38 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा भवन (Bihar Vidhan Sabha Building Centenary Celebrations) के 100 साल पूरा होने पर शताब्दी वर्ष समारोह (Assembly Building Centenary Celebrations) मनाया जा रहा है. अब समारोह का समापन होना है. समापन समारोह में प्रधानमंत्री 12 जुलाई को शाम 5:00 बजे पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए विधानसभा परिसर में बड़ा सा टेंट बनाया गया है जहां से प्रधानमंत्री बिहार के लोगों को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बहुत ज्यादा दिन नहीं रह गया है ऐसे में तैयारियों को तेजी से अंतिम रूप दिया जा रहा है. विधानसभा अध्यक्ष की ओर से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को यादगार बनाने की कोशिश हो रही है.

पढ़ें- बिहार में पीएम रचेंगे इतिहास, विधानसभा के कार्यक्रम में शामिल होने वाले पहले पीएम होंगे मोदी

पीएम के दौरे को लेकर तैयारियां तेज: मुख्य समारोह स्थल में बिहार विधान मंडल के सभी विधायक, पूर्व विधायक और बिहार के सभी सांसद शामिल होंगे. कई केंद्रीय मंत्री के भी आने की संभावना है. विधानसभा परिसर में मुख्य सभा स्थल तक जाने के लिए सड़कों की नई पिचिंग भी की जा रही है. विधानसभा परिसर को एकदम नया लुक देने की तैयारी हो रही है. बिहार विधानसभा के किसी कार्यक्रम में शामिल होने वाले नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री होंगे और इसलिए बिहार विधानसभा के लिए यह ऐतिहासिक दिन होगा.

प्रधानमंत्री के संबोधन पर रहेगी नजर: एक साल पहले जब कार्यक्रम (centenary celebrations of Bihar Assembly building) की शुरुआत हुई थी तो उस समय राष्ट्रपति बिहार विधानसभा शताब्दी वर्ष कार्यक्रम में पहुंचे थे और अब समापन हो रहा है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं. ऐसे तो प्रधानमंत्री शताब्दी स्मृति स्तंभ का उद्घाटन करेंगे जिसका राष्ट्रपति ने शिलान्यास किया था. विधानसभा के म्यूजियम का शिलान्यास करेंगे लेकिन सबकी नजर प्रधानमंत्री के संबोधन पर होगी.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: सुरक्षा कारणों से अब मुख्य सभा स्थल के मंच तक जाने पर भी रोक लगा दी गई है. ऐसे मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री के साथ राज्यपाल और मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे. साथ ही बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद रह सकते हैं. मंच का संचालन विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Bihar Assembly Speaker Vijay Sinha) करेंगे. 12 जुलाई को प्रधानमंत्री पटना में एक से डेढ़ घंटे तक रुकेंगे.

प्रधानमंत्री का कार्यक्रम: पीएम नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा शताब्दी स्मृति स्तंभ का अनावरण करेंगे. उसके बाद बिहार विधानसभा संग्रहालय और विधायक अतिथि निवास का शिलान्यास करेंगे. अभी हाल ही में बिहार विधानसभा संग्रहालय निर्माण के लिए कैबिनेट से भी स्वीकृति मिल गई है. प्रधानमंत्री शताब्दी स्मृति उद्यान का नामांकन भी करेंगे और कल्पतरू पौधे भी लगाएंगे. सारा कार्यक्रम बिहार विधानसभा परिसर में ही होगा और फिर सभा को भी पीएम संबोधित करेंगे.


पटना: बिहार विधानसभा भवन (Bihar Vidhan Sabha Building Centenary Celebrations) के 100 साल पूरा होने पर शताब्दी वर्ष समारोह (Assembly Building Centenary Celebrations) मनाया जा रहा है. अब समारोह का समापन होना है. समापन समारोह में प्रधानमंत्री 12 जुलाई को शाम 5:00 बजे पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए विधानसभा परिसर में बड़ा सा टेंट बनाया गया है जहां से प्रधानमंत्री बिहार के लोगों को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बहुत ज्यादा दिन नहीं रह गया है ऐसे में तैयारियों को तेजी से अंतिम रूप दिया जा रहा है. विधानसभा अध्यक्ष की ओर से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को यादगार बनाने की कोशिश हो रही है.

पढ़ें- बिहार में पीएम रचेंगे इतिहास, विधानसभा के कार्यक्रम में शामिल होने वाले पहले पीएम होंगे मोदी

पीएम के दौरे को लेकर तैयारियां तेज: मुख्य समारोह स्थल में बिहार विधान मंडल के सभी विधायक, पूर्व विधायक और बिहार के सभी सांसद शामिल होंगे. कई केंद्रीय मंत्री के भी आने की संभावना है. विधानसभा परिसर में मुख्य सभा स्थल तक जाने के लिए सड़कों की नई पिचिंग भी की जा रही है. विधानसभा परिसर को एकदम नया लुक देने की तैयारी हो रही है. बिहार विधानसभा के किसी कार्यक्रम में शामिल होने वाले नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री होंगे और इसलिए बिहार विधानसभा के लिए यह ऐतिहासिक दिन होगा.

प्रधानमंत्री के संबोधन पर रहेगी नजर: एक साल पहले जब कार्यक्रम (centenary celebrations of Bihar Assembly building) की शुरुआत हुई थी तो उस समय राष्ट्रपति बिहार विधानसभा शताब्दी वर्ष कार्यक्रम में पहुंचे थे और अब समापन हो रहा है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं. ऐसे तो प्रधानमंत्री शताब्दी स्मृति स्तंभ का उद्घाटन करेंगे जिसका राष्ट्रपति ने शिलान्यास किया था. विधानसभा के म्यूजियम का शिलान्यास करेंगे लेकिन सबकी नजर प्रधानमंत्री के संबोधन पर होगी.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: सुरक्षा कारणों से अब मुख्य सभा स्थल के मंच तक जाने पर भी रोक लगा दी गई है. ऐसे मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री के साथ राज्यपाल और मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे. साथ ही बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद रह सकते हैं. मंच का संचालन विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Bihar Assembly Speaker Vijay Sinha) करेंगे. 12 जुलाई को प्रधानमंत्री पटना में एक से डेढ़ घंटे तक रुकेंगे.

प्रधानमंत्री का कार्यक्रम: पीएम नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा शताब्दी स्मृति स्तंभ का अनावरण करेंगे. उसके बाद बिहार विधानसभा संग्रहालय और विधायक अतिथि निवास का शिलान्यास करेंगे. अभी हाल ही में बिहार विधानसभा संग्रहालय निर्माण के लिए कैबिनेट से भी स्वीकृति मिल गई है. प्रधानमंत्री शताब्दी स्मृति उद्यान का नामांकन भी करेंगे और कल्पतरू पौधे भी लगाएंगे. सारा कार्यक्रम बिहार विधानसभा परिसर में ही होगा और फिर सभा को भी पीएम संबोधित करेंगे.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.