ETV Bharat / state

International Yoga Day: रांची पहुंचे PM मोदी, 35 हजार लोगों के साथ करेंगे योग - History Of Yoga

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर होने वाले कार्यक्रम के लिए रांची पहुंच चुके हैं. यहां वे 35 हजार लोगों के साथ मिलकर प्रभात तारा मैदान में योग करेंगे.

रांची पहुंचे पीएम मोदी
author img

By

Published : Jun 21, 2019, 2:07 AM IST

रांची/पटना: पूरा देश आज 5वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है. बिहार में भी इसको लेकर खासा उत्साह है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 5वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में शामिल होने के लिए रांची पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री के आगमन से पहले ही राजधानी रांची पूरी तरह योग के रंग में रंग चुकी है. इससे पहले पहले बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उनका स्वागत किया.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

ये है पीएम का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रांची में जिला प्रशासन की ओर से तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर होने वाले कार्यक्रम में सुबह 6:30 पर पहुंचेंगे. इसके बाद मुख्य कार्यक्रम शुरू किया जाएगा, जो 7:30 बजे तक चलेगा. पीएम मोदी यहां 35 हजार लोगों के साथ योग करेंगे.

बिहार में योग दिवस की धूम
इधर राजधानी पटना में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिले में कई जगहों पर योग शिविर लगाए गए हैं. स्‍कूल, कॉलेज सहित कई शिक्षण संस्थानों में योग शिविर लगाया गया है. वहीं, बिहार के अन्य जिलों में इसकी पूरी तैयारियां की गई है.

इतिहास: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
बता दें कि पीएम मोदी ने नरेंद्र मोदी ने सितंबर 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन के दौरान 21 जून को योग दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव रखा था. 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने योग दिवस के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए प्रत्येक वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की. इस फैसले का समर्थन विश्व के 177 से भी अधिक देशों ने किया था.

रांची/पटना: पूरा देश आज 5वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है. बिहार में भी इसको लेकर खासा उत्साह है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 5वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में शामिल होने के लिए रांची पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री के आगमन से पहले ही राजधानी रांची पूरी तरह योग के रंग में रंग चुकी है. इससे पहले पहले बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उनका स्वागत किया.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

ये है पीएम का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रांची में जिला प्रशासन की ओर से तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर होने वाले कार्यक्रम में सुबह 6:30 पर पहुंचेंगे. इसके बाद मुख्य कार्यक्रम शुरू किया जाएगा, जो 7:30 बजे तक चलेगा. पीएम मोदी यहां 35 हजार लोगों के साथ योग करेंगे.

बिहार में योग दिवस की धूम
इधर राजधानी पटना में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिले में कई जगहों पर योग शिविर लगाए गए हैं. स्‍कूल, कॉलेज सहित कई शिक्षण संस्थानों में योग शिविर लगाया गया है. वहीं, बिहार के अन्य जिलों में इसकी पूरी तैयारियां की गई है.

इतिहास: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
बता दें कि पीएम मोदी ने नरेंद्र मोदी ने सितंबर 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन के दौरान 21 जून को योग दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव रखा था. 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने योग दिवस के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए प्रत्येक वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की. इस फैसले का समर्थन विश्व के 177 से भी अधिक देशों ने किया था.

Intro:Body:

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर होने वाले कार्यक्रम के लिए रांची पहुंच चुके हैं. यहां वे 35 हजार लोगों के साथ मिलकर प्रभात तारा मैदान में योग करेंगे.



रांची/पटना: पूरा देश आज 5वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है. बिहार में भी इसको लेकर खासा उत्साह है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 5वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में शामिल होने के लिए रांची पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री के आगमन से पहले ही राजधानी रांची पूरी तरह योग के रंग में रंग चुकी है. इससे पहले पहले बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उनका स्वागत किया. 



ये है पीएम का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रांची में जिला प्रशासन की ओर से तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर होने वाले कार्यक्रम में सुबह 6:30 पर पहुंचेंगे. इसके बाद मुख्य कार्यक्रम शुरू किया जाएगा, जो 7:30 बजे तक चलेगा. पीएम मोदी यहां 35 हजार लोगों के साथ योग करेंगे.



बिहार में योग की धूम

इधर राजधानी पटना में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिले में कई जगहों पर योग शिविर लगाए गए हैं. स्‍कूल, कॉलेज सहित कई शिक्षण संस्थानों में योग शिविर लगाया गया है. वहीं, बिहार के अन्य जिलों में इसकी पूरी तैयारियां की गई है. 



इतिहास: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 

बता दें कि पीएम मोदी ने नरेंद्र मोदी ने सितंबर 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन के दौरान 21 जून को योग दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव रखा था. 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने योग दिवस के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए प्रत्येक वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की. इस फैसले का समर्थन विश्व के 177 से भी अधिक देशों ने किया था.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.