पटना: 22 फरवरी से 27 फरवरी तक चलने वाले पुलिस सप्ताह के तहत पटना के नवीन पुलिस केंद्र में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर जोनल आईजी संजय सिंह, डीएम कुमार गांधी और पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार कई पुलिस अधिकारियों ने पौधारोपण किया. बता देंं कि जब से पुलिस सप्ताह की शुरुआत की गई है. इसके बाद से लगातार इस पुलिस सप्ताह कार्यक्रम को एक उत्सव की तरह मनाया जा रहा है.
पौधारोपण का किया गया कार्यक्रम
जोनल आईजी संजय सिंह ने बताया कि पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के तहत पटना जिले के हर थानों में बुधवार को पौधारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है. इस दौरान इस सप्ताह के तहत गुरुवार को पटना पुलिस के जवान ब्लड डोनेशन कैंप भी लगा रहे हैं. जिसमें जरूरतमंद लोगों को ब्लड की जरूरत पड़ने पर पटना पुलिस के जवान अपना ब्लड डोनेट कर उनकी सहायता करेंगे.
'पुलिस सप्ताह का मुख्य उद्देश्य जनता और पुलिस को जोड़ना'
संजय सिंह ने बताया कि पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के तहत पटना जिले के हर थाने में खेलकूद प्रतियोगिता करवाई जा रही है. कई स्कूलों में एसपी स्तर के अधिकारियों ने जाकर बच्चों को शिक्षा भी दी है. साथ ही उनके साथ वाद विवाद प्रतियोगिता में भी की है. उन्होंने बताया कि पुलिस सप्ताह का मुख्य उद्देश्य आम जनता के साथ पुलिस को जोड़ना है और लोगों के बीच पुलिस की पहुंच बनाना है. इसके साथ ही मद्य निषेध और जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को भी आगे बढ़ाना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है.