ETV Bharat / state

बिहार में 20 हजार रिटायर्ड जमादार, दरोगा और इंस्पेक्टर रैंक के पुलिसकर्मियों की होगी संविदा पर बहाली !

बिहार पुलिस विभाग में जमादार, दरोगा और इंस्पेक्टर रैंक के 20 हजार पद रिक्त है. ऐसे में थानों में पेंडिंग मामलों की संख्या एक लाख से ज्यादा हो चुका है. इस समस्या से निजात पाने के लिए बिहार पुलिस मुख्यालय ने रिटायर्ड पुलिसकर्मियों को संविदा पर बहाल करने की योजना बना रही है. इसका मतलब बिहार पुलिस में भर्ती होने का सपना देख रहे युवा बेरोजगारों को और इंताजर करना पड़ सकता है. पढ़ें पूरी खबर..

संविदा पर बहाल होंगे पुलिसकर्मी
संविदा पर बहाल होंगे पुलिसकर्मी
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 7:45 PM IST

पटना: बिहार पुलिस में प्रमोशन नहीं होने के कारण भारी संख्या में पुलिस बल की कमी महसूस हो रही है. जिस वजह से अब राज्य सरकार के निर्देशानुसार पुलिस विभाग जमादार से लेकर इंस्पेक्टर रैंक के रिटायर्ड अधिकारियों को अब संविदा पर बहाल (Retired Policemen On Contract) करेगी. मिली जानकारी के अनुसार संविदा पर करीब 20 हजार रिटार्यड पुलिसकर्मियों की नियुक्ति होनी है. इसके लिए शर्त यह रखी जा रही है कि रिटायर्ड पुलिसकर्मी की उम्र 65 वर्ष से कम होनी चाहिए. इसके अलावा भी अन्य दूसरे शर्त रखे गए हैं.

यह भी पढ़ें: नवादा: बालू माफियाओं ने किया खनन विभाग के अधिकारियों पर हमला, 3 पुलिसकर्मी घायल

एक लाख मामले लंबित: दरअसल, इन दिनों बिहार में बढ़ते अपराध के मद्देनजर बिहार पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी फील्ड में इंस्पेक्शन के लिए जा रहे हैं. विभिन्न थानों के दौरे के बाद पता चल कि लगभग एक लाख से ज्यादा मामले लंबित हैं. इसके पीछे की वजह पुलिस विभाग में काफी दिनों से प्रमोशन का नहीं होना बताया जा रहा है. यदि सही समय पर प्रमोशन होता तो यह बहाली करने की जरूरत नहीं पड़ती. ऐसे में पुलिस विभाग रिटायर्ड पुलिसकर्मियों को फिर से संविदा पर बहाल करने की योजना बना रही है.

पुलिस बल की भारी कमी: वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का मनाना है कि राज्य भर में एक लाख से ज्यादा लंबित मामले होने का सबसे बड़ा कारण जमादार, दरोगा और इस्पेक्टर रेंज के पुलिस कर्मियों की कमी है. राज्य भर में जमादार, दरोगा और इंस्पेक्टर रैंक के 20 हजार पद खाली है. अब इन्हें भरने की कवायद बिहार पुलिस मुख्यालय ने शुरू कर दी है. जल्द ही इसकी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. फिलहाल सभी थानों की मैपिंग की जा रहा है कि कहां कितने पद खाली है. इसके अलावा संविदा पर नियुक्ति के लिए कई शर्त भी रखे जाएंगे.

इन शर्तों के आधार पर नियुक्ति: जानकारी के अनुसार जो पुलिस पदाधिकारी जिस पद से रिटायर हुए हैं, वह उसी पद के लिए संविदा पर बहाली के लिए आवेदन कर सकते हैं. वैसे पुलिसकर्मी जो 65 साल से ज्यादा के हो चुके हैं, वह आवेदन करने के योग्य नहीं माने जाएंगे. इसके साथ जो भी पुलिस कर्मी संविदा पर बहाल होने के लिए आवेदन करेंगे, उनके ऊपर 10 साल पहले तक किसी तरह का बड़ा डंड और 5 साल तक का लघुदंड या किसी मामले में कोई शो कॉज नहीं किया गया हो. इन तमाम शर्तों को पूरा करने के बाद ही नियुक्ति की जाएगी.

यह भी पढ़ें: बेतिया में दो पक्षों में जमकर पथराव, कई पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग घायल

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार पुलिस में प्रमोशन नहीं होने के कारण भारी संख्या में पुलिस बल की कमी महसूस हो रही है. जिस वजह से अब राज्य सरकार के निर्देशानुसार पुलिस विभाग जमादार से लेकर इंस्पेक्टर रैंक के रिटायर्ड अधिकारियों को अब संविदा पर बहाल (Retired Policemen On Contract) करेगी. मिली जानकारी के अनुसार संविदा पर करीब 20 हजार रिटार्यड पुलिसकर्मियों की नियुक्ति होनी है. इसके लिए शर्त यह रखी जा रही है कि रिटायर्ड पुलिसकर्मी की उम्र 65 वर्ष से कम होनी चाहिए. इसके अलावा भी अन्य दूसरे शर्त रखे गए हैं.

यह भी पढ़ें: नवादा: बालू माफियाओं ने किया खनन विभाग के अधिकारियों पर हमला, 3 पुलिसकर्मी घायल

एक लाख मामले लंबित: दरअसल, इन दिनों बिहार में बढ़ते अपराध के मद्देनजर बिहार पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी फील्ड में इंस्पेक्शन के लिए जा रहे हैं. विभिन्न थानों के दौरे के बाद पता चल कि लगभग एक लाख से ज्यादा मामले लंबित हैं. इसके पीछे की वजह पुलिस विभाग में काफी दिनों से प्रमोशन का नहीं होना बताया जा रहा है. यदि सही समय पर प्रमोशन होता तो यह बहाली करने की जरूरत नहीं पड़ती. ऐसे में पुलिस विभाग रिटायर्ड पुलिसकर्मियों को फिर से संविदा पर बहाल करने की योजना बना रही है.

पुलिस बल की भारी कमी: वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का मनाना है कि राज्य भर में एक लाख से ज्यादा लंबित मामले होने का सबसे बड़ा कारण जमादार, दरोगा और इस्पेक्टर रेंज के पुलिस कर्मियों की कमी है. राज्य भर में जमादार, दरोगा और इंस्पेक्टर रैंक के 20 हजार पद खाली है. अब इन्हें भरने की कवायद बिहार पुलिस मुख्यालय ने शुरू कर दी है. जल्द ही इसकी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. फिलहाल सभी थानों की मैपिंग की जा रहा है कि कहां कितने पद खाली है. इसके अलावा संविदा पर नियुक्ति के लिए कई शर्त भी रखे जाएंगे.

इन शर्तों के आधार पर नियुक्ति: जानकारी के अनुसार जो पुलिस पदाधिकारी जिस पद से रिटायर हुए हैं, वह उसी पद के लिए संविदा पर बहाली के लिए आवेदन कर सकते हैं. वैसे पुलिसकर्मी जो 65 साल से ज्यादा के हो चुके हैं, वह आवेदन करने के योग्य नहीं माने जाएंगे. इसके साथ जो भी पुलिस कर्मी संविदा पर बहाल होने के लिए आवेदन करेंगे, उनके ऊपर 10 साल पहले तक किसी तरह का बड़ा डंड और 5 साल तक का लघुदंड या किसी मामले में कोई शो कॉज नहीं किया गया हो. इन तमाम शर्तों को पूरा करने के बाद ही नियुक्ति की जाएगी.

यह भी पढ़ें: बेतिया में दो पक्षों में जमकर पथराव, कई पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग घायल

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.