पटना: बिहार सरकार के 'जल जीवन हरियाली' अभियान को लेकर लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए आगामी 19 जनवरी को प्रस्तावित मानव श्रृंखला में स्कूली शिक्षकों और बच्चों को शामिल करने के प्रस्ताव विरोध में पटना उच्च न्यायालय में गुरुवार को जनहित याचिका दायर की गई.
नियोजित शिक्षक संघ की ओर से दायर की गई याचिका
नियोजित शिक्षक संघ के अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह ने बताया कि मानव श्रृंखला के अवसर पर 19 जनवरी के दिन रविवार को राज्य के सभी विद्यालयों को खोलकर शिक्षक और छात्रों को उपस्थित रहने के आदेश के विरोध में पटना उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गयी है.
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर के महाजन के छह जनवरी के पत्रांक 42 के खिलाफ शिक्षक संघ द्वारा उक्त याचिका दायर की गयी है. कौशल ने अपने अधिवक्ता मृत्युंजय कुमार के माध्यम से याचिका दाखिल की है.
मानव श्रृंखला के बहिष्कार का ऐलान
कौशल ने कहा कि बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति द्वारा सरकार को सौंपे गए मांग-पत्र में अंकित समान वेतनमान सहित सभी मांगों को 15 जनवरी तक पूरा न किए जाने पर मानव श्रृंखला के बहिष्कार का ऐलान किया गया है.