पटना: चर्चित इंडिगो एयरलाइन्स के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड मामले के उद्भेदन को लेकर पुलिस मुख्यालय ने खुशी जाहिर की है. पुलिस मुख्यालय ने पटना पुलिस समेत सभी जांच एजेंसियों को बधाई दी है. सभी को पुरस्कृत करने की अनुसंशा की जाएगी.
"यह काफी हाईप्रोफाइल मामला था. पुलिस ने समय रहते ही इस हत्याकांड का उद्भेदन कर दिया है. हत्याकांड की जांच में शामिल सभी जांच एजेंसी और पटना पुलिस बाधाई के पात्र हैं."- जितेंद्र कुमार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय
बता दें कि रूपेश सिंह हत्याकांड का खुलासा करते हुए पटना पुलिस ने बताया कि ये हत्या रोडरेज के कारण हुई थी. पुलिस ने इस घटना में शामिल एक अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया है. उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है.
रूपेश की पत्नी ने उठाया सवाल
हालांकि पुलिस के इस दावे पर मृतक रूपेश सिंह की पत्नी नीतू सिंह ने सवाल उठाया है. नीतू सिंह ने कहा है कि उनके पति और हत्यारे के बीच कोई विवाद हुआ ही नहीं था. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से बात कर इस हत्याकांड की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- रूपेश सिंह हत्याकांड: पुलिस की थ्योरी पर उठ रहे सवाल, तेजस्वी बोले- 'बकरा मिल गया'
नेता प्रतिपक्ष ने भी कसा है तंज
इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी हत्याकांड को लेकर पुलिस की थ्योरी पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस को 'बकरा मिल गया'.