पटना: बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने जानकारी दी कि विभाग ने 7 जिलों में सड़कों के चौड़ीकरण और मजबूती करने के लिए 143.08 करोड़ की 8 योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की है. स्वीकृत योजना के तहत 32.5 किलोमीटर लंबाई में सड़कों का जीर्णोद्धार किया जाएगा और 3 शहरों में उच्चस्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण होगा.
नंदकिशोर यादव ने बताया कि पथ निर्माण विभाग के कुल 143.08 करोड़ योजना से 7 जिलों में सड़कों का चौड़ीकरण, मजबूती करण, पहुंच पथ, क्रॉस ड्रेन, पथ परत, रोड सेफ्टी बचाव कार्य सहित पथ निर्माण से संबंधित विविध कार्य किए जाएंगे.
- इन योजनाओं को मिली स्वीकृति
नवादा बाजार एवं हिसुआ नवादा पकरी बरावां पथ के लिए 30 करोड़ रुपए
मुंगेर में भीम बांध वन पथ के लिए 31.41 करोड़ रुपए
सारण में दिघवारा भेल्दी अमन और तरैया सीनरी बांध के बीच आरसीसी पुल के लिए 2.52 करोड़ रुपए
पूर्वी चंपारण की दूरी योजनाओं के लिए 32.64 करोड़ रुपए
पूर्णिया में फूड कंपनी से गुलाब बाग जीरोमाइल पथ और आरसीसी पुल के लिए 16 करोड़ रुपए
गया जिले में बथानी से कटारी मोड़ पथ के लिए 22.75 करोड़ रुपए
सिवान में बचाव कार्य और आरसीसी पुल के लिए 2.64 करोड़ रुपए