ETV Bharat / state

आज से हड़ताल पर ANM और फार्मासिस्ट कर्मी, वेतन में बढ़ोत्तरी का है मामला - स्वास्थ्य विभाग

वेतन में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर एएनएम और फार्मासिस्ट कर्मी आज से हड़ताल पर जाएंगे. राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत ये स्वास्थ्य कर्मी काम करते हैं.

हड़ताल
हड़ताल
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 8:36 AM IST

पटना: राज्य के फार्मासिस्ट और एएनएम आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत ये स्वास्थ्य कर्मी काम करते हैं. भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन की तरफ से ये घोषणा की गई है. एसोसिएशन ने आयुष चिकित्सकों की तरह मानदेय बढ़ाने की मांग की है. अपनी मांगों को लेकर ये लोग 14 दिनों से होम क्वारंटीन थे.

फार्मासिस्ट और एएनएम कर्मी अपनी मांग को लेकर हाई कोर्ट भी गए थे. लेकिन हाईकोर्ट ने पहले सक्षम पदाधिकारियों के समक्ष मांग रखने को कहा. संघ ने अपनी मांगों को लेकर के मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, प्रधान सचिव और राजस्व समिति के कार्यपालक निदेशक को ज्ञापन सौंपा है. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर इन लोगों ने हड़ताल पर जाने की घोषणा की है.

हड़ताल
सचिवालय

'फार्मासिस्ट और एएनएम की नहीं बढ़ा वेतन'
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य का श्रमिक अंतर्गत 2015 में 2136 आयुष चिकित्सक, 1068 फार्मासिस्ट और 1068 एएनएम की बहाली हुई थी. तब इनका मानदेय क्रमश 20 हजार, 12 हजार और 11500 रुपये था. वहीं, संघ का कहना है कि 2018 को राज्य में संविदा पर नियुक्त एलोपैथ चिकित्सकों के मानदेय के बराबर आरबीएसके के आयुष चिकित्सकों को भी मानदेय देने का आदेश जारी हुआ है. लेकिन फार्मासिस्ट और एएनएम को छोड़ दिया गया है.

पटना: राज्य के फार्मासिस्ट और एएनएम आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत ये स्वास्थ्य कर्मी काम करते हैं. भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन की तरफ से ये घोषणा की गई है. एसोसिएशन ने आयुष चिकित्सकों की तरह मानदेय बढ़ाने की मांग की है. अपनी मांगों को लेकर ये लोग 14 दिनों से होम क्वारंटीन थे.

फार्मासिस्ट और एएनएम कर्मी अपनी मांग को लेकर हाई कोर्ट भी गए थे. लेकिन हाईकोर्ट ने पहले सक्षम पदाधिकारियों के समक्ष मांग रखने को कहा. संघ ने अपनी मांगों को लेकर के मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, प्रधान सचिव और राजस्व समिति के कार्यपालक निदेशक को ज्ञापन सौंपा है. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर इन लोगों ने हड़ताल पर जाने की घोषणा की है.

हड़ताल
सचिवालय

'फार्मासिस्ट और एएनएम की नहीं बढ़ा वेतन'
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य का श्रमिक अंतर्गत 2015 में 2136 आयुष चिकित्सक, 1068 फार्मासिस्ट और 1068 एएनएम की बहाली हुई थी. तब इनका मानदेय क्रमश 20 हजार, 12 हजार और 11500 रुपये था. वहीं, संघ का कहना है कि 2018 को राज्य में संविदा पर नियुक्त एलोपैथ चिकित्सकों के मानदेय के बराबर आरबीएसके के आयुष चिकित्सकों को भी मानदेय देने का आदेश जारी हुआ है. लेकिन फार्मासिस्ट और एएनएम को छोड़ दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.