पटना: निर्भया केस का फैसला आने के बाद राजधानी के लोगों ने फैसले का स्वागत किया. साथ ही आम लोगों की यह शिकायत भी रही कि ऐसे केस का फैसला इतनी देर से नहीं करना चाहिए. कई लोगों का यह भी कहना था कि फांसी की सजा होने से ऐसी मानसिकता वाले लोग डरेंगे. कई लोग यह भी कहते नजर आए की समाज में विकृत मानसिकता के लोगों के लिए यह एक सबक है. कोर्ट के फैसले से विकृत मानसिकता के लोगों पर सीधा असर पड़ेगा.
फैसले में देरी पर जताई नाराजगी
लोगों ने कहा कि इस तरह के मामलों का फैसला जल्द होना चाहिए, देरी होने से असंतोष बढ़ता है. साथ ही महिलाओं का यह भी कहना था कि जो गवर्निंग बॉडी है, उन्हें यह सोचना चाहिए कि पीड़िता के परिवार को जल्द से जल्द से न्याय कैसे मिले. अगर इस तरह के मामलों में फैसला जल्द होगा तो उसका असर ज्यादा होगा. देर से फैसला आने पर असर कम हो सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि समाज की सोच बदलने के बाद ही इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकता है.
लोगों ने फोड़े पटाखे
इस फैसले पर कई संगठनों ने खुशी जाहिर कर पटाखे भी फोड़े. तो वहीं, कई लोगों ने अबीर-गुलाल लगाकर खुशी जाहिर की. बता दें कि सभी आरोपियों को 22 जनवरी को फांसी दी जानी है. लोगों की जुबान पर एक बात जरूर है कि यह फैसला देर से आया है. इसको लेकर सरकार को सोचना चाहिए कि ऐसे मामलों का फैसला त्वरित हो.