ETV Bharat / state

फुलवारी शरीफ में ऐसे गड्ढे नहीं भर पाई सरकार, अब बन गये हैं जानलेवा - रामकृपाल यादव

फुलवारी शरीफ में करोड़ी चक सड़क की स्थिति जर्जर है. सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. जिसकी वजह से इलाके के हजारों लोग परेशान हैं. आरोप है कि जनप्रतिनिधि से लेकर जिला प्रशासन तक कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

करोड़ी चक सड़क पर जलजमाव
करोड़ी चक सड़क पर जलजमाव
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 8:55 PM IST

पटना : फुलवारी शरीफ (phulwari sharif) के मित्र मंडल, किसान, राजपुरम, रानीपुर, ब्रह्मपुर कॉलोनी के लोग इन दिनों काफी परेशान हैं. कहने को तो इन मोहल्लों के लोग पटना नगर निगम में हैं लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ नहीं मिलता है. करोड़ी चक सड़क की स्थिति यह है कि सड़क में 2 से तीन फीट गड्ढे हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- मोकामा से गुजरने वाली NH-31 की हालत जर्जर, बड़े-बड़े गड्ढों से बढ़ी परेशानी

स्थानीय लोगों ने बताया कि सांसद रामकृपाल यादव (Ramkripal Yadav) भी ध्यान नहीं दे रहे हैं. कई बार विधायक और मंत्री (Minister)रहे श्याम रजक (shyam rajak) से लेकर वर्तमान माले विधायक गोपाल रवि दास (Gopal Ravi Das) से लोगों ने सड़क निर्माण की मांग की. बावजूद किसी भी जनप्रतिनिधियों की नजर इस गंभीर समस्या के समाधान पर नहीं पड़ी. लोग बताते हैं कि इस सड़क से होकर कई अपार्टमेंट का निर्माण हाल के वर्षो में किया गया. अपार्टमेंट्स में रहने वालों की लग्जरी गाड़ियां किसी तरह गड्ढों को पार कर जाती है.

ये भी पढ़ें- पटना: जर्जर सड़क के विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, रोड नहीं तो वोट नहीं का दिया नारा

इस सड़क से जुड़ने वाली हरनी चक, वाल्मीकि चक, ब्रह्मपुर, बेतौड़ा चिल्बिल्ली, नदीयावा, पलंगा, गंजपर समेत कई गांव के लोग आते-जाते हैं. सड़क में दर्जनों जगह पर कई गड्ढे बने हैं. जिसमें अभी से ही पानी भरा है. जबकि बरसात अभी बाकी है.

करोड़ी चक निवासी हम सेक्युलर पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल चन्द्रा (Praful Chandra) और प्रदेश महासचिव नीतीश बताते हैं कि शासन की मंशा भले ही सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने की हो लेकिन सड़क निर्माण करा रहे जिम्मेदार लोगों की लापरवाही से ये मंशा पूरी होती नहीं दिखाई दे रही है.

पटना : फुलवारी शरीफ (phulwari sharif) के मित्र मंडल, किसान, राजपुरम, रानीपुर, ब्रह्मपुर कॉलोनी के लोग इन दिनों काफी परेशान हैं. कहने को तो इन मोहल्लों के लोग पटना नगर निगम में हैं लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ नहीं मिलता है. करोड़ी चक सड़क की स्थिति यह है कि सड़क में 2 से तीन फीट गड्ढे हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- मोकामा से गुजरने वाली NH-31 की हालत जर्जर, बड़े-बड़े गड्ढों से बढ़ी परेशानी

स्थानीय लोगों ने बताया कि सांसद रामकृपाल यादव (Ramkripal Yadav) भी ध्यान नहीं दे रहे हैं. कई बार विधायक और मंत्री (Minister)रहे श्याम रजक (shyam rajak) से लेकर वर्तमान माले विधायक गोपाल रवि दास (Gopal Ravi Das) से लोगों ने सड़क निर्माण की मांग की. बावजूद किसी भी जनप्रतिनिधियों की नजर इस गंभीर समस्या के समाधान पर नहीं पड़ी. लोग बताते हैं कि इस सड़क से होकर कई अपार्टमेंट का निर्माण हाल के वर्षो में किया गया. अपार्टमेंट्स में रहने वालों की लग्जरी गाड़ियां किसी तरह गड्ढों को पार कर जाती है.

ये भी पढ़ें- पटना: जर्जर सड़क के विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, रोड नहीं तो वोट नहीं का दिया नारा

इस सड़क से जुड़ने वाली हरनी चक, वाल्मीकि चक, ब्रह्मपुर, बेतौड़ा चिल्बिल्ली, नदीयावा, पलंगा, गंजपर समेत कई गांव के लोग आते-जाते हैं. सड़क में दर्जनों जगह पर कई गड्ढे बने हैं. जिसमें अभी से ही पानी भरा है. जबकि बरसात अभी बाकी है.

करोड़ी चक निवासी हम सेक्युलर पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल चन्द्रा (Praful Chandra) और प्रदेश महासचिव नीतीश बताते हैं कि शासन की मंशा भले ही सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने की हो लेकिन सड़क निर्माण करा रहे जिम्मेदार लोगों की लापरवाही से ये मंशा पूरी होती नहीं दिखाई दे रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.