पटना: कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या के कारण लोग डरे-सहमे हैं. एहतियातन जिला प्रशासन संक्रमित इलाकों को सील कर रहा है. वहीं, राजधानी पटना के एक मोहल्ले में इसके उलट बानगी देखने को मिली. जहां, लोगों ने संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखकर खुद ही बांस-बल्लियों से अपने मोहल्ले को सील कर दिया है.
मामले में स्थानीय लोगों ने बताया कि सरकारी मदद नहीं मिलने के कारण हम लोग खुद ही साफ-सफाई कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
दरअसल, कोरोना संक्रमण को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. संक्रमण का प्रकोप तेज गति से बढ़ा रहा है. बिहार में पटना कोरोना संक्रमण का हॉट स्पॉट बनता जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा संक्रमण बहुल इलाकों को लगातार सील किया जा रहा है. राजधानी पटना की बात करें तो बीती रात जिस तरह से संक्रमण के मरीज मिले हैं. उसके बाद पटना में आम लोगों के बीच भय की स्थिति उत्पन्न हो गई है. लोग अब अपने मोहल्ले को खुद से सील करने लगे हैं. लोग खुद ही मोहल्ले की साफ-सफाई में जुटे हैं. साथ ही अपने इलाकों में लोग एक-दूसरे को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं.
वार्ड पार्षद की अनदेखी के कारण लोगों ने उठाया बीड़ा
कुछ ऐसा ही नजारा जिले के कमला नेहरू नगर की है. जहां, 24 मार्च को लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही लोग अपने मोहल्ले को सील करके खुद ही पहरा दे रहे हैं. लोगों ने बताया कि हम अपने इलाके में बाहरी लोगों को आने नहीं देते हैं. साथ ही इलाके के लोग यदि किसी जरूरी काम से बाहर जाते हैं, तो वापस आने के बाद उन्हें अच्छी तरह से साबुन से हाथ धुलवाया जाता हैं. उसके बाद से हाथों को सेनेटाइज कर ही अंदर जाने दिया जाता है. स्थानीय लोगों के अनुसार जिला प्रशासन नगर निगम की ओर से इन्हें कोई सरकारी सुविधा मुहैया नहीं कराई जा रही है. साथ ही वार्ड पार्षद के अनदेखी के कारण सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल रहा है.
'सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा है ख्याल'
स्थानीय महिलाओं ने बताया कि हर घर में जाकर बच्चे लोगों को जागरूक कर रहे हैं. हम लोग लॉकडाउन नियमों का अच्छे से पालन कर रहे हैं. साथ में महामारी के संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जा रहा है. गौरतलब है कि बेली रोड स्थित राजा बाजार खाजपुरा इलाके में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद इलाके को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है. एरिया को लगातार सैनिटाइज भी करवाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पटना में मरीजों की संख्या जिस गति से बढ़ रही है. उसको देखते हुए सभी इलाकों के लोग अब सतर्क हो गए हैं. इसी क्रम में लोग अपने मोहल्ले को सील करके सुरक्षित कर रहे हैं.