पटना: इन दिनों पटना गया रेलखंड (Patna Gaya Railway Line) में अवैध रेलवे क्रॉसिंग को बंद करने की प्रक्रिया तेज हो गई है. जगह-जगह पर रेल पुलिस की ओर से अवैध रेलवे क्रॉसिंग को बंद किया जा रहा है. ऐसे में मसौढ़ी में नदवां रेलवे स्टेशन (Nadwan Railway Station) के पास अवैध रेलवे क्रॉसिंग को बंद कर दिया गया है, जिसको लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त नाराजगी है. क्रॉसिंग से तकरीबन 113 गांव के लोगों के आने-जाने का एकमात्र रास्ता है. साल 1996 से की यहां के लोग रेलवे फाटक की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: वर्षों से सज रही नदौल में रेलवे ट्रैक पर सब्जी मंडी, कभी भी हो सकता है कोई बड़ा हादसा!
ग्रामीणों ने बताया कि लगातार हमलोग सरकार से फाटक बनाने की मांग कर रहे हैं. बावजूद अभी तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है. लोगों ने कई बार रेल मंत्री, स्थानीय सांसद से मिलकर रेलवे फाटक बनाने की मांग कर चुके हैं. स्थानीय सांसद रामकृपाल यादव ने भी नदवां रेलवे स्टेशन के पास रेलवे क्रॉसिंग बनाने को लेकर अपनी पहल दिखाई थी और रेल मंत्रालय को पत्र लिखकर भेजा था, लेकिन आज तक उस दिशा में कोई कार्यवाही नहीं हुई.
यही वजह है कि अब पूरे गांव के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. लोग अब एक बड़े आंदोलन के मूड में नजर आ रहे हैं. गुरुवार को तकरीबन सैकड़ों लोग एक जगह बैठककर आंदोलन को धारदार बनाने की तैयारी में जुट गए हैं. अनिश्चितकालीन धरना और आमरण अनशन को लेकर आंदोलन की तैयारी में जुट चुके हैं
पटना गया रेलखंड के नदवां रेलवे स्टेशन से सटे अवैध रेलवे क्रॉसिंग को रेलवे प्रशासन ने बंद कर दिया गया है, जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है. ग्रामीणों की मानें तो इस क्रॉसिंग से तकरीबन 113 से अधिक गांव के लोगों का आना जाना रहता है. रेलवे फाटक बंद हो जाने से ना कोई एंबुलेंस जा पा रही है और ना कोई स्कूल के लिए स्कूल बस चल रही है. तकरीबन रेलवे क्रॉसिंग से 8 किलोमीटर दूर तक सैकड़ों गांव हैं. ऐसे में रेलवे फाटक बनाने की मांग को लेकर लोग अब उग्र प्रदर्शन करने को तैयार होने लगे हैं.
ये भी पढ़ें: मसौढ़ी रेलवे स्टेशन पर लापरवाही, जान जोखिम में डाल रेलवे ट्रैक पार कर रहे लोग, कभी भी हो सकता है हादसा
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP