ETV Bharat / state

पटना: अमन और शांति के लिए निकला सद्भावना मार्च, दिया गया एकता का संदेश - पटना सद्भावना मार्च न्यूज

इस संबंध में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इरशाद अली ने कहा कि इस सदभावना मार्च में हर तरह के लोगों ने हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि अफवाहों के कारण आपस में बड़े-बड़े झगड़े हो जाते हैं.

एकता का संदेश
author img

By

Published : Nov 6, 2019, 5:44 PM IST

पटना: जिले में लोगों के बीच एकता बनाए रखने के लिए सद्भावना मार्च निकाला गया. जिसमें सभी समुदाय के लोगों ने मिलकर भारत माता का नारा लगाया और आपस में एक रहने का संदेश दिया. इलाके में अमन और चैन कायम रखने के लिए लोगों ने सुलतानगंज मलेरिया ऑफिस से गायघाट तक यह सद्भावना मार्च निकाला. इस मार्च में कई महिलाएं भी शामिल हुई.

patna
सद्भावना मार्च में शामिल महलिएं

एकता और शांति का संदेश
इस संबंध में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इरशाद अली ने कहा कि इस सद्भावना मार्च में हर तरह के लोगों ने हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि अफवाहों के कारण आपस में बड़े-बड़े झगड़े हो जाते हैं. इरशाद अली ने कहा कि कुछ असमाजिक तत्व समाज में झगड़ा करवाते हैं. उन्होंने कहा कि इस सद्भावना मार्च के जरिए हमलोग आपस में एकता और शांति का संदेश दे रहे हैं.

'भाईचारा खराब कर रहे असमाजिक तत्व'
वहीं, समाजसेवी चुन्नू चंद्रवंशी ने कहा कि कुछ असमाजिक तत्व पटना साहिब को बिगाड़ने में लगे हैं. लोगों ने गंगा-जमुना तहजीव को को बर्बाद करने में लगे हैं. जो आपस में भाईचारा बना है, इसको असमाजिक तत्व के लोग तोड़ने में लगे हैं. उन्होंने बताया कि बीते दो दिनों से हमलोगों ने पूरे शहर में अमन और शांति के लिए काम कर रहे हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन ने भी तारीफ की है.

पटना से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

क्या है मामला?
बता दें कि 4 अक्टूबर को मूर्ति विस्रजन के दौरान दो समुदाय के बीच झड़प हो गई थी. इस झड़प में कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे. इस बढ़ते विवाद को शांति बनाए रखने के लिए बुधवार को सद्भावना मार्च निकाला गया.

पटना: जिले में लोगों के बीच एकता बनाए रखने के लिए सद्भावना मार्च निकाला गया. जिसमें सभी समुदाय के लोगों ने मिलकर भारत माता का नारा लगाया और आपस में एक रहने का संदेश दिया. इलाके में अमन और चैन कायम रखने के लिए लोगों ने सुलतानगंज मलेरिया ऑफिस से गायघाट तक यह सद्भावना मार्च निकाला. इस मार्च में कई महिलाएं भी शामिल हुई.

patna
सद्भावना मार्च में शामिल महलिएं

एकता और शांति का संदेश
इस संबंध में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इरशाद अली ने कहा कि इस सद्भावना मार्च में हर तरह के लोगों ने हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि अफवाहों के कारण आपस में बड़े-बड़े झगड़े हो जाते हैं. इरशाद अली ने कहा कि कुछ असमाजिक तत्व समाज में झगड़ा करवाते हैं. उन्होंने कहा कि इस सद्भावना मार्च के जरिए हमलोग आपस में एकता और शांति का संदेश दे रहे हैं.

'भाईचारा खराब कर रहे असमाजिक तत्व'
वहीं, समाजसेवी चुन्नू चंद्रवंशी ने कहा कि कुछ असमाजिक तत्व पटना साहिब को बिगाड़ने में लगे हैं. लोगों ने गंगा-जमुना तहजीव को को बर्बाद करने में लगे हैं. जो आपस में भाईचारा बना है, इसको असमाजिक तत्व के लोग तोड़ने में लगे हैं. उन्होंने बताया कि बीते दो दिनों से हमलोगों ने पूरे शहर में अमन और शांति के लिए काम कर रहे हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन ने भी तारीफ की है.

पटना से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

क्या है मामला?
बता दें कि 4 अक्टूबर को मूर्ति विस्रजन के दौरान दो समुदाय के बीच झड़प हो गई थी. इस झड़प में कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे. इस बढ़ते विवाद को शांति बनाए रखने के लिए बुधवार को सद्भावना मार्च निकाला गया.

Intro:4 अक्टूबर की रात मूर्ति विसर्जन में दो समुदायों के बीच हुए हिंसक झरप में फैली अशांति को लगातार जिला प्रसाशन,पुलिस प्रसाशन तथा पुलिस के सभी बड़े अधिकारियों ने मौके पर मोर्चा संभालकर बड़ी घटना होने से बचा लिया।और उस समय से लगातार अमन-चैन बहाल करने के लिये पुलिस बड़ी मुस्तेदी से सभी जगहों पर सुरक्षा दिया साथ ही सभी सुरक्षा बलों को तैनात कर शांति वेव्वस्था बनाय रखने की अपील की।आज उस कड़ी में सभी समाजसेवियों ने हिन्दू मुस्लिम एकता कायम रखने के लिये सुलतान गंज मलेरिया ऑफिस से अशोक राजपथ होते हुए गायघाट तक अमन-चैन का पैगाम तथा शांति की अपील करते हुए सदभावना मार्च निकाला।


Body:स्टोरी:-अमन-चैन का पैगाम।
रिपोर्ट:-पटना सिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-06-11-019.
एंकर:-पटनासिटी,04 अक्टूबर के दिन हुए मूर्ति विसर्जन में दो समुदायों के वीच झड़प विवाद प्रकरण में आज दो समुदायों ने यानी हिन्दू मुस्लिम एकता बनाये रखने के लिये आज सद्भावना मार्च निकालकर कौमी एकता शांति सदभवना बनाय रखने के लिए आज सुल्तानगंज से अशोक राजपथ हुते हुए गायघाट तक पहुँचकर भारत माता की जय,हिंदुस्तान जिन्दावाद,हिन्दू मुस्लिम भाई-भाई जैसे कई नारे दोनों समुदाय के बीच लगाया इस शांति बहाल करने में सैकड़ो समाजसेवियों ने भाग लिया और शांति बनाने की अपील किया।
बाईट(अरशद अली,-अल्पसंख्य आयोग के अध्य्क्ष और चुन्नू चन्द्रवँशी-समाजसेवी)


Conclusion:4 अक्टूबर की रात मूर्ति विसर्जन में दो समुदायों के बीच हुए हिंसक झरप में फैली अशांति को लगातार जिला प्रसाशन,पुलिस प्रसाशन तथा पुलिस के सभी बड़े अधिकारियों ने मौके पर मोर्चा संभालकर बड़ी घटना होने से बचा लिया।और उस समय से लगातार अमन-चैन बहाल करने के लिये पुलिस बड़ी मुस्तेदी से सभी जगहों पर सुरक्षा दिया साथ ही सभी सुरक्षा बलों को तैनात कर शांति वेव्वस्था बनाय रखने की अपील की।आज उस कड़ी में सभी समाजसेवियों ने हिन्दू मुस्लिम एकता कायम रखने के लिये सुलतान गंज मलेरिया ऑफिस से अशोक राजपथ होते हुए गायघाट तक अमन-चैन का पैगाम तथा शांति की अपील करते हुए सदभावना मार्च निकाला।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.