पटना : पूरा बिहार कोरोना वायरस के खतरे से जूझ रहा है. केंद्र सरकार की ओर से लॉकडाउन की मियाद भी बढ़ाई जा चुकी है. लॉकडाउन 3.0 के पहले दिन राजधानी पटना के सड़कों पर लोगों का आना-जाना लॉगडाउन 2.0 के मुकाबले अधिक देखा गया. पटना के अंदर कई दफ्तर भी खोले गए.
दफ्तरों में कामकाज सुचारू रूप से चलाने को लेकर कवायद शुरू
कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में लॉकगाउन लागू हैं. लॉकडाउन 3.0 के पहले दिन राजधानी के मुख्य सड़कों और मोहल्लों में लोगों की आवा जाही पहले के मुकाबले अधिक देखी गई. बता दें कि राजधानी पटना रेड जोन में है. बावजूद इसके ज्यादातर सरकारी दफ्तर और कुछ निजी दफ्तर भी आपसे खोल दिए गए. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए दफ्तर में कामकाज शुरू करने की हिदायत दी गई है.
पुलिस भी पहले के मुकाबले नरम दिखी
बिहार में चुनावी साल है और सरकार के सामने विकास कार्यों को गति देने की चुनौती है. ऐसे में राजधानी पटना के सरकारी दफ्तर और कुछ निजी कार्यालयों को भी खोलने के आदेश दिए जा चुके हैं. चुनावी साल के कारण सरकार दफ्तरों को ज्यादा दिन बंद करना नहीं चाहती है. लेकिन आम लोगों के लिए लॉकडाउन 3.0 में कोई राहत नहीं है, उन्हें फिलहाल घरों के अंदर ही कैद रहना होगा.