पटना: जिले के लोग कोरोना महामारी को लेकर काफी लापरवाह हैं. यहां लोदीपुर स्थित पुलिस लाइन के पास खुलेआम लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई जाती है. शाम 7 बजे तक सभी दुकानें खुली रहती है. इन इलाके में रहने वाले लोग सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं करते हैं.
बता दें कि लॉकडाउन के बीच सरकार ने कई रियायतें दी है लेकिन सभी गाइडलाइंस को पालन करने का भी निर्देश दिया है. सभी दुकानें, फल और सब्जी विक्रेताओं को शाम 6 बजे तक का ही समय दिया गया है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का भी आदेश भी दिया गया है. लेकिन यहां के लोग इन गाइडलाइंस को ताक पर रखकर सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
दुकानदारों को नहीं दी जाती है कोई चेतावनी
बताया जा रहा है कि नवीन पुलिस लाइन में लगभग 10 हजार से अधिक पुलिसकर्मी रहते हैं. सुबह से लेकर रात तक पुलिस वालों का आना जाना लगा रहता है. लेकिन बावजूद सारे गाइडलाइंस को ताक पर रखते हुए लोग और दुकानदार खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हैं. इन दुकानदारों को जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से कोई चेतावनी नहीं दी जाती है. साथ ही इन पर पुलिस की ओर से किसी तरह की कोई निगरानी भी नहीं की जाती है.
बिना मास्क के बाजारों में घूमते हैं लोग
इसके अलावे सबसे बड़ी बात तो ये है कि कई लोग तो बिना मास्क लगाए ही बाजारों में घूमते रहते हैं. उनको किसी का डर नहीं रहता. इस तरह से जब पटना पुलिस लाइन के बाहर ही सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई जाएगी तो बिहार में कोरोना महामारी पर कैसे विराम लगेगा ये सोचने वाली बात है.