पटना: सरस्वती पूजा के दिन भारतीय क्रिकेट टीम ने चेन्नई में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हराकर जीत हासिल की है. इसको लेकर क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह चरम पर देखा जा रहा है. इसी कड़ी में क्रिकेट प्रेमी महिलाओं ने कहा कि सरस्वती पूजा के दिन भारतीय क्रिकेट टीम ने सेलिब्रेशन का मजा दोगुना कर दिया है.
ये भी पढ़ें: विजय सिन्हा ने की नई परंपरा की शुरुआत, बिहार विधानसभा में की सरस्वती पूजा
चेन्नई में खेला गया मैच
भारत ने चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को दूसरी पारी में 164 रनों पर ढेर करके चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने दूसरी पारी में सर्वाधिक 5 विकेट झटके. वहीं इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने 33 रन बनाए. चेन्नई में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच का दूसरा टेस्ट टीम इंडिया ने 317 रनों से जीतकर अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें: गोपालगंज: भाजपा नेता पर अपराधियों ने किया हमला, मोबाइल और पैसे लेकर फरार
क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर
मैच के चौथे दिन भारतीय टीम को मुकाबला जीतने के लिए सात विकेट चटकाने थे और टीम के गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाते हुए मेहमान टीम की एक न चलने दी और पूरी टीम को दूसरे सत्र में ही ऑलआउट कर दिया. बता दें मंगलवार को एक तरफ पूरे देश में सरस्वती पूजा बड़ी धूम-धाम से मनाई जा रही है. तो दूसरी ओर चेन्नई में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हराकर भारत ने विजय हासिल की है और इसको लेकर हर तरफ क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर है.