पटना: प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है. 1 अप्रैल से जब से प्रदेश भर में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई है, राजधानी पटना के सभी वैक्सीनेशन सेंटरों पर वैक्सीनेशन के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ने लगी है. ऐसे में भीड़ की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए विभिन्न अस्पताल प्रबंधन ने अपने-अपने यहां अलग-अलग व्यवस्था की है.
यह भी पढ़ें- वैक्सीन का पहला डोज लेने के बाद भी आशाकर्मी कोरोना पॉजिटिव, परिवार के 5 अन्य सदस्य भी संक्रमित
होने लगा है ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन
राजधानी पटना के इनकम टैक्स चौराहा स्थित न्यू गार्डिनर रोड हॉस्पिटल की बात करें तो यहां लोगों की काफी भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में लोगों के बैठने के लिए अस्पताल परिसर में तंबू लगाया गया है. तंबू के नीचे काफी संख्या में कुर्सियां लगाई गई हैं. जहां लोग बैठकर वैक्सीनेशन के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. अस्पताल में वैक्सीनेशन के लिए लोग पहले से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर पहुंच रहे हैं. इसके अलावा काफी संख्या में लोग वैक्सीनेशन के लिए ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन कराने पहुंच रहे हैं. उनका भी ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन हो रहा है और वैक्सीनेशन भी हो रहा है.
रजिस्ट्रेशन होते ही दिया जा रहा है कूपन
'जब से 45 वर्ष से अधिक उम्र के सामान्य लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ है, काफी संख्या में वैक्सीनेशन के लिए लोग आ रहे हैं. अस्पताल में वैक्सीनेशन के लिए कूपन सिस्टम की शुरुआत की है. जिन लोगों का रजिस्ट्रेशन हो जा रहा है, उन्हें कूपन दिया जा रहा है. जिसमें उन्हें एक नंबर दिया जाता है और बैठकर वैक्सीनेशन के लिए इंतजार करने को कहा जाता है. जब उनका नंबर आता है तो उन्हें वैक्सीनेशन के लिए बुलाया जाता है.' -डॉ. मनोज कुमार सिन्हा, अधीक्षक, न्यू गार्डिनर रोड हॉस्पिटल
अधिकतम आधे घंटे का लगता है वक्त
डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने बताया, वैक्सीनेशन के लिए आने वाले एक व्यक्ति को अधिकतम आधे घंटे का समय लगता है. जैसे-जैसे भीड़ कम होती जाती है. समय कम होता जाता है और 5 से 7 मिनट में ही लोगों का वैक्सीनेशन हो जाता है. अस्पताल में अधिकांश लोग ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन के लिए पहुंच रहे हैं. रजिस्ट्रेशन कर उनका वैक्सीनेशन भी हो रहा है. लोग पहले से भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा कर पहुंच रहे हैं. अस्पताल में वैक्सीनेशन के लिए तीन स्पॉट बनाए गए हैं, एक स्पॉट पटना हाईकोर्ट के कर्मियों के लिए है. दूसरा मीडिया कर्मियों और लोकल ऑफिसेज के लिए है और तीसरा कॉमन लोगों के लिए है.
यह भी पढ़ें- नवादा में जहरीली शराब से 17 की मौत! जांच के लिए SIT, मेडिकल टीम का गठन
लापरवाह बनने से बचें
डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि निश्चित तौर पर लोग कोरोना को लेकर लापरवाह हो गए हैं. सभी चिकित्सक और प्रशासन के तरफ से भी लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि कोरोना से बचाव के तीन नियम को गंभीरता से पालन करें. जिसमें पहला है मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करना, दूसरा सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करना और तीसरा हैंड हाइजीन पर ध्यान देना. अभी भी देखने को मिल रहा है कि बहुत से लोग इन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. इसका नतीजा यह है कि कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- कोरोना गाइडलाइंस की उड़ रहीं धज्जियां, तेजी से फैल रहा कोरोना का संक्रमण, अस्पताल प्रशासन लापरवाह
यह भी पढ़ें- सरकारी स्कूल की बदहाली, जमीन पर बोरा बिछाकर पढ़ने को मजबूर हैं बच्चे
यह भी पढ़ें- पटना में कोरोना जांच रिपोर्ट नहीं मिलने से लोग परेशान, बड़ा सवाल- ऐसे कैसे कम होगा संक्रमण?