ETV Bharat / state

कई फैसिलिटी से लैस है पटना का यह खादी मॉल, उमड़ रही खरीदारों की भीड़

खादी को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार ने राजधानी पटना में इस खादी मॉल को खोला है. उद्घाटन के बाद से मॉल में लोगों की भीड़ दिखने लगी है. इस मॉल में बिहार में निर्मित अलग-अलग तरह के साड़ियां और पेंटिंग उपलब्ध है. वहीं दूसरी तरफ खाने-पीने की सामग्री भी उपलब्ध है.

खादी मॉल
author img

By

Published : Nov 6, 2019, 7:19 AM IST

Updated : Nov 6, 2019, 8:12 AM IST

पटनाः खादी को बढ़ावा देने के लिए सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को राजधानी पटना में खादी मॉल का उद्घाटन किया. बताया जा रहा है कि यह देश का सबसे बड़ा खादी मॉल है. उद्घाटन के बाद मॉल में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. यह मॉल गांधी मैदान के पूर्वी छोर पर स्थित उद्योग भवन के बगल में है. यहां मॉल में कपड़ों से लेकर खाने-पीने तक का सामान उपलब्ध है.

patna
उद्घाटन के निरीक्षण करते सीएम नीतीश कुमार

जानकारी के लिए बता दें कि खादी मॉल के गेट से एंट्री करते ही महात्मा गांधी का एक प्रतिमा लगायी गयी है. चूंकि राष्ट्रपिता ने खादी को बढ़ावा देने के लिए हमेशा खादी की धोती पहनते थे. इस कारण बापू की प्रतिमा को मॉल में स्थापित की गई है. वहीं मॉल में उपलब्ध सामान की जानकारी एक डिस्प्ले लगाया दिया जा रहा है. मॉल में ग्राउंड से लेकर सेकेंड फ्लोर तक डिस्प्ले के माध्यम से समान खरीदने के लिए उस जगह तक जा सकते हैं. सेकंड फ्लोर के बाद ऊपर में कैंटीन की भी व्यवस्था की गई है. जहां पर लोग सपरिवार भोजन कर सकते हैं.

patna
मॉल में खरीदारी करते लोग

ग्राहकों को भा रही बिहार में निर्मित साड़ी और दूसरे सामान
खादी मॉल की खासियत है कि यहां खादी के हर प्रकार के कपड़े उपलब्ध है. मधुबनी साड़ी, भागलपुर की साड़ी के साथ ही अन्य साड़ी उपलब्ध है.जबकि कुर्ता पजामा के कपड़े के अलावा रेडीमेड कुर्ता पायजामा, जैकेट, चादर सहित अन्य तरह के कपड़े यहां उपलब्ध हैं. गौरतलब है कि घरेलू उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ लगातार प्रयासरत है. इस मॉल में घरेलू उद्योग के लिए काउंटर भी बनाए गए हैं जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. प्रदेश सरकार के इस कदम को लोग सराहना भी कर रहे हैं.

देखिए स्पेशल रिपोर्ट

मॉल में हर प्रकार के पेंटिंग उपलब्ध
बता दें कि इस मॉल में उपेंद्र महारथी संस्थान के कलाकारों के कलाकृति को भी जगह मिली है. यहीं नहीं, इस मॉल में मधुबनी पेंटिंग, दरभंगा पेंटिंग, टिकुली पेंटिंग के अलावा 13 तरह के हस्तशिल्प कलाकृति उपलब्ध है, जो लोगों को आकर्षित कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ भागलपुर का चुरा, भागलपुरी चावल, अचार और अन्य तरह के समान भी इस खादी मॉल में उपलब्ध है.

patna
खादी मॉल

पटनाः खादी को बढ़ावा देने के लिए सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को राजधानी पटना में खादी मॉल का उद्घाटन किया. बताया जा रहा है कि यह देश का सबसे बड़ा खादी मॉल है. उद्घाटन के बाद मॉल में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. यह मॉल गांधी मैदान के पूर्वी छोर पर स्थित उद्योग भवन के बगल में है. यहां मॉल में कपड़ों से लेकर खाने-पीने तक का सामान उपलब्ध है.

patna
उद्घाटन के निरीक्षण करते सीएम नीतीश कुमार

जानकारी के लिए बता दें कि खादी मॉल के गेट से एंट्री करते ही महात्मा गांधी का एक प्रतिमा लगायी गयी है. चूंकि राष्ट्रपिता ने खादी को बढ़ावा देने के लिए हमेशा खादी की धोती पहनते थे. इस कारण बापू की प्रतिमा को मॉल में स्थापित की गई है. वहीं मॉल में उपलब्ध सामान की जानकारी एक डिस्प्ले लगाया दिया जा रहा है. मॉल में ग्राउंड से लेकर सेकेंड फ्लोर तक डिस्प्ले के माध्यम से समान खरीदने के लिए उस जगह तक जा सकते हैं. सेकंड फ्लोर के बाद ऊपर में कैंटीन की भी व्यवस्था की गई है. जहां पर लोग सपरिवार भोजन कर सकते हैं.

patna
मॉल में खरीदारी करते लोग

ग्राहकों को भा रही बिहार में निर्मित साड़ी और दूसरे सामान
खादी मॉल की खासियत है कि यहां खादी के हर प्रकार के कपड़े उपलब्ध है. मधुबनी साड़ी, भागलपुर की साड़ी के साथ ही अन्य साड़ी उपलब्ध है.जबकि कुर्ता पजामा के कपड़े के अलावा रेडीमेड कुर्ता पायजामा, जैकेट, चादर सहित अन्य तरह के कपड़े यहां उपलब्ध हैं. गौरतलब है कि घरेलू उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ लगातार प्रयासरत है. इस मॉल में घरेलू उद्योग के लिए काउंटर भी बनाए गए हैं जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. प्रदेश सरकार के इस कदम को लोग सराहना भी कर रहे हैं.

देखिए स्पेशल रिपोर्ट

मॉल में हर प्रकार के पेंटिंग उपलब्ध
बता दें कि इस मॉल में उपेंद्र महारथी संस्थान के कलाकारों के कलाकृति को भी जगह मिली है. यहीं नहीं, इस मॉल में मधुबनी पेंटिंग, दरभंगा पेंटिंग, टिकुली पेंटिंग के अलावा 13 तरह के हस्तशिल्प कलाकृति उपलब्ध है, जो लोगों को आकर्षित कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ भागलपुर का चुरा, भागलपुरी चावल, अचार और अन्य तरह के समान भी इस खादी मॉल में उपलब्ध है.

patna
खादी मॉल
Intro:खादी को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार ने देश के सबसे बड़े खादी मॉल राजधानी पटना में खोला है मुख्यमंत्री के उद्घाटन के बाद से मॉल में दिखने लगी भीड़--


Body:पटना--- खादी को बढ़ावा देने के लिए नीतीश कुमार लगातार प्रयास कर रहे हैं आज राजधानी पटना में देश के सबसे बड़े खादी मॉल का उन्होंने उद्घाटन किया उसके बाद से ही मॉल में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है गांधी मैदान के पूर्वी छोर पर उद्योग भवन के बगल में खुले खादी मॉल में कपड़े से लेकर खाने-पीने तक के सामान उपलब्ध है

खादी मॉल में यदि आप जाते हैं तो गेट के एंट्री करते ही सामने आपको महात्मा गांधी की एक प्रतिमा दिखेगी चुकी गांधी जी ने खादी को बढ़ावा देने के लिए ही शिवम खद्दर धारक हो गए थे खादी के धोती पहनते भी थे और लपेट ते भी दे उनके श्याम ने मॉल में क्या-क्या सामान उपलब्ध है उसके लिए सरकार के तरफ से एक डिस्प्ले लगाया गया है कि ग्राउंड से लेकर सेकंड फ्लोर तक क्या है वह सारे इस डिस्प्ले में आप देखकर ही समान खरीदने के लिए उस जगह तक जा सकते हैं सेकंड फ्लोर के बाद ऊपर में कैंटीन की भी व्यवस्था की गई है वहां पर लोग परिवार के साथ भी जाकर भोजन कर सकते हैं।


खादी मॉल में खासियत है कि यहां खादी से रिलेटेड हर एक कपड़े उपलब्ध है मधुबनी साड़ी भागलपुर की साड़ी के साथ ही अन्य साड़ी उपलब्ध है कुर्ता पजामा के कपड़े के के अलावा रेडीमेड कुर्ता पजामा जैकेट चादर सहित अन्य तरह के कपड़े यहां उपलब्ध हैं घरेलू उद्योग को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार प्रयास भी कर रहे हैं घरेलू उद्योग के लिए खासकर यहां पर काउंटर भी बनाए गए हैं जो लोगों के लिए काफिर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है मुख्यमंत्री के इस कदम को लोगों ने काफी सराहना भी कर रहे हैं।

इसके अलावा उपेंद्र महारथी संस्थान के द्वारा हाथ से बनाई गई कलाकृति को भी जगह मिली है यहां पर मधुबनी पेंटिंग दरभंगा पेंटिंग टिकुली पेंटिंग के अलावा 13 तरह के हस्तशिल्प कलाकृति सामान उपलब्ध है जो लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है।





Conclusion:इसके अलावा भागलपुर के चुरा भागलपुरी चावल अचार के अलावा अन्य तरह के समान भी इस खादी मॉल में उपलब्ध है या नहीं अब एक छत के नीचे हर वह सामान उपलब्ध है जो लोगों को दिनचर्या के लिए जरूरी होता है।

ईटीवी भारत की रिपोर्ट
Last Updated : Nov 6, 2019, 8:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.