पटना: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रहे इजाफे का सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ रहा है. इसको लेकर राजधानी पटना के लोगों का गुस्सा अब दिखने लगा है. वे सरकार से मांग कर रहे हैं कि कीमतों पर जल्द से जल्द नियंत्रण किया जाए.
जानकारी के मुताबिक पटना में गुरुवार को भी पेट्रोल और डीजल के कीमतों में वृद्धि हुई है. एक ओर जहां पेट्रोल 82.85 रुपये में मिल रहा है. वहीं, डीजल की कीमत 76 रुपये के पार पहुंच गई है, जिससे अब आमजनों में गुस्सा देखने को मिल रहा है.
'भूल गई सरकार अपना वादा'
स्थानीय लोगों का साफ कहना है कि बढ़ती महंगाई के कारण घर चलाने में परेशानी हो रही है. लोगों का कहना है कि विश्व में कच्चे तेल की कीमत घट रही है तो फिर क्या कारण है कि तेल महंगा हो रहा है. सरकार ने सत्ता में आने से पहले महंगाई पर नियंत्रण का वादा किया था लेकिन, सरकार फेल हुई है. लोगों का कहना है कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण उन्हें घर चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
सड़क पर उतरी आरजेडी
बता दें कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही लगातार वृद्धि के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को साइकिल मार्च निकाला. इस मार्च में उनके साथ पार्टी के कई नेता और विधायक भी शामिल थे. साइकिल मार्च जैसे ही डाकबंगला चौराहा पहुंचा तो बारिश शुरू हो गई. जिसके बाद यात्रा बीच में ही रोकनी पड़ी.