ETV Bharat / state

2020 में ट्रैफिक उल्लंघन करने वालों से सिर्फ पटना में 8 करोड़ 56 लाख से ज्यादा की वसूली - violation of mv act in 2020

सड़क हादसों को कम करने के लिए पुलिस लगातार यातायात नियमों का पालन करवाने में लगी है. साल 2020 में पुलिस ने नियमों का उल्लंधन करने वालों पर जुर्माना लगाया था. इससे यातायात विभाग को करोड़ों रूपये के राजस्व की प्राप्ति हुई है.

patna
patna
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 4:35 PM IST

पटनाः जिले में ट्रैफिक पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने वालों पर काफी सख्ती बरती है. पटना में साल 2020 में नियम का उललंघन करने वाले वाहन चालकों से पुलिस ने करोड़ो का जुर्माना वसूला है. इसका असर भी देखने को मिल रहा है. लोग अब ट्रैफिक नियमों का पालन करने लगे हैं.

नियम का उल्लंघन करने वालों से वसूला गया जुर्माना
पटना में साल 2020 के जनवरी महीने में पुलिस ने वाहन चालकों से 95 लाख 38 हजार 600 रुपये की राशि का जुर्माना वसूला, वहीं दिसम्बर में 88 लाख 92 हजार 600 रुपये की वसूली की गई. एचएचडी के पेंडिंग काटे गए ट्रैफिक वाहन चालान की राशि साल 2020 के जनवरी में 34 लाख 99 हजार 700 रूपये रही और दिसम्बर महीने में यह 50 लाख 03 हजार रूपये रही.

देखें रिपोर्ट

साल 2020 के जनवरी से दिसम्बर महीने तक पटना जिला ट्रैफिक विभाग के मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं का उल्लंघन करने वाले वाहनों की संख्या और जुर्माना राशि की विवरणी

patna
मोटर वाहन अधिनियम के तहत काटे गए चालान
महीना वाहनों की संख्या जुर्माने की राशि
जनवरी 979795,38,600
फरवरी 438958,07,000
मार्च 446356,10,500
अप्रैल 622671,71,000
मई 740681,18,600
जून 755183,47,500
जुलाई 550364,38,000
अगस्त 5129 59,15,500
सितंबर 1063776,16,000
अक्टूबर 1044073,45,500
नवम्बर 708248,23,500
दिसम्बर 1180488,92,600
कुल 9042785624300

साल 2020 में एचएचडी के काटे गए ट्रैफिक विभाग की पेंडिंग चालान की वाहन संख्या, जुर्माना राशी की विवरणी

patna
एचएचडी विभाग की विवरणी
महीना वाहनों की संख्या जुर्माने की राशि
जनवरी122034,99,700
फरवरी1585 5,14,300
मार्च146049,03,500
अप्रैल181448,80,500
मई141429,18,000
जून216340,24,500
जुलाई172529,73,000
अगस्त 203931,43,000
सितंबर292643,94,000
अक्टूबर2921 44,42,000
नवम्बर2062 34,17,500
दिसम्बर304950, 03,000
कुल2437843313000

ट्रैफिक पुलिस सख्त
पटना जिला यातायात विभाग को साल 2020 में कुल आठ करोड़ 56 लाख 24 हजार 300 रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई है. वहीं विभाग की पिछले साल की पेंडिंग राशि 4 करोड़ 33 लाख 13 हजार रूपये रही है. ट्रैफिक पुलिस सख्त होकर लोगों से यातायात नियम पालन करने की अपील कर रही है. अब देखना होगा कि आने वाले साल में लोगों पर इसका कितना असर होता है.

patna
ट्रैफिक पुलिस सख्त

पटनाः जिले में ट्रैफिक पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने वालों पर काफी सख्ती बरती है. पटना में साल 2020 में नियम का उललंघन करने वाले वाहन चालकों से पुलिस ने करोड़ो का जुर्माना वसूला है. इसका असर भी देखने को मिल रहा है. लोग अब ट्रैफिक नियमों का पालन करने लगे हैं.

नियम का उल्लंघन करने वालों से वसूला गया जुर्माना
पटना में साल 2020 के जनवरी महीने में पुलिस ने वाहन चालकों से 95 लाख 38 हजार 600 रुपये की राशि का जुर्माना वसूला, वहीं दिसम्बर में 88 लाख 92 हजार 600 रुपये की वसूली की गई. एचएचडी के पेंडिंग काटे गए ट्रैफिक वाहन चालान की राशि साल 2020 के जनवरी में 34 लाख 99 हजार 700 रूपये रही और दिसम्बर महीने में यह 50 लाख 03 हजार रूपये रही.

देखें रिपोर्ट

साल 2020 के जनवरी से दिसम्बर महीने तक पटना जिला ट्रैफिक विभाग के मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं का उल्लंघन करने वाले वाहनों की संख्या और जुर्माना राशि की विवरणी

patna
मोटर वाहन अधिनियम के तहत काटे गए चालान
महीना वाहनों की संख्या जुर्माने की राशि
जनवरी 979795,38,600
फरवरी 438958,07,000
मार्च 446356,10,500
अप्रैल 622671,71,000
मई 740681,18,600
जून 755183,47,500
जुलाई 550364,38,000
अगस्त 5129 59,15,500
सितंबर 1063776,16,000
अक्टूबर 1044073,45,500
नवम्बर 708248,23,500
दिसम्बर 1180488,92,600
कुल 9042785624300

साल 2020 में एचएचडी के काटे गए ट्रैफिक विभाग की पेंडिंग चालान की वाहन संख्या, जुर्माना राशी की विवरणी

patna
एचएचडी विभाग की विवरणी
महीना वाहनों की संख्या जुर्माने की राशि
जनवरी122034,99,700
फरवरी1585 5,14,300
मार्च146049,03,500
अप्रैल181448,80,500
मई141429,18,000
जून216340,24,500
जुलाई172529,73,000
अगस्त 203931,43,000
सितंबर292643,94,000
अक्टूबर2921 44,42,000
नवम्बर2062 34,17,500
दिसम्बर304950, 03,000
कुल2437843313000

ट्रैफिक पुलिस सख्त
पटना जिला यातायात विभाग को साल 2020 में कुल आठ करोड़ 56 लाख 24 हजार 300 रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई है. वहीं विभाग की पिछले साल की पेंडिंग राशि 4 करोड़ 33 लाख 13 हजार रूपये रही है. ट्रैफिक पुलिस सख्त होकर लोगों से यातायात नियम पालन करने की अपील कर रही है. अब देखना होगा कि आने वाले साल में लोगों पर इसका कितना असर होता है.

patna
ट्रैफिक पुलिस सख्त
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.