पटनाः अपनी मधुर आवाज से करोड़ों दिलों पर राज करने वाली स्वर कोकिला लता मंगेशकर का रविवार सुबह निधन (Lata Mangeshkar passed away) हो गया. कोरोना संक्रमण के बाद निमोनिया होने के कारण मुंबई के बीच कैंडी अस्पताल में उन्हें 8 जनवरी को भर्ती कराया गया था, जहां आज सुबह उन्होंने अंतिम सांसें ली. उनके निधन के बाद पूरा देश शोक की लहर में डूबा है.
इसे भी पढ़ें- 'ए वक्त रुक जा थम जा ठहर जा..' ईटीवी भारत से बातचीत में उदित नारायण ने लता मंगेशकर को ऐसे किया याद
देश की तमाम बड़ी हस्तियों के साथ ही आम लोग भी काफी मर्माहत हैं. सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि की बाढ़ आई हुई है. पटना पुलिस लाइन की रहने वाली इंदु देवी ने लता जी के निधन पर उनकी ही गीत गाकर श्रद्धांजलि दी. 'जिंदगी प्यार का गीत है, इसे हर दिल को गाना पड़ेगा. जिंदगी गम का सागर भी है, हंस के उस पार जाना पड़ेगा.'
उन्होंने कहा कि जैसे ही सुबह आंख खुली तो यह खबर सुनने को मिली. लता जी की कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता है. वहीं, स्थानीय निवासी रामाशंकर दुबे ने कहा लता मंगेशकर जी का निधन देश के लिए बड़ी क्षति है. उनके द्वारा गाए गए एक से एक नगमे हैं जिनके जरिए हम उन्हें याद रखेंगे.
इसे भी पढ़ें- लता मंगेशकर के निधन पर राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश ने जताया शोक, बताया अपूरणीय क्षति
उन्होंने कहा कि देशभक्ति, हिंदी, भक्ति के हजारों गाने उन्होंने गाए हैं. लता जी ने विभिन्न भाषाओं में गीत गाई हैं. लता जी भले ही हम लोगों के बीच अब नहीं रहीं लेकिन उनकी गीतों को सालों तक इसी तरीके से प्यार और दुलार मिलता रहेगा. बता दें कि लता मंगेशकर ने लगभग 30 भाषाओं गाना गाईं. उनके निधन के बाद आज देशवासियों की आंखें नम हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP