पटना: राजधानी के आलमगंज थाना क्षेत्र के भद्रघाट गंगा तट (Bhadraghat Ganga Ghat in Patna) पर बड़ी बहन के साथ नहाने गया युवक (Boy Drowned in Ganga) डूब गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची एनडीआरएफ की टीम युवक की तलाश कर रही है. युवक की पहचान 22 वर्षीय पहाड़ी स्थित इलाहीबाग निवासी मनीष कुमार के रूप में हुई है. युवक अपनी बड़ी बहन शिल्पी के साथ गंगा स्नान करने भद्रघाट पहुंचा था. बहन गंगा किनारे पूजा कर रही थी उसी दौरान मनीष नहाने के दौरान गहरे पानी में चला गया.
ये भी पढ़ें : Patna News : गंगा नदी में डूबा युवक, दोस्तों संग गया था नहाने
परिजनों ने जमकर हंगामा किया: आलमगंज थाना क्षेत्र के भद्रघाट गंगा घाट पर मनीष की डूबने की खबर आग की तरह फैल गई. वहीं घाट पर प्रसाशन की ओर से कोई मदद नहीं मिलने से परिजनों ने जमकर हंगामा किया. बही बड़ी बहन शिल्पी का रो-रो कर बुरा हाल है. हंगामा की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर आलमगंज थाने की पुलिस पहुंची जहां एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू में जुट गई है.
"मैं और मेरा भाई भद्रघाट गंगा घाट नहाने आये थे. नहाने के बाद मैं पूजा करने लगी. इसी दौरान वह गहरे गंगा की गहराई में चला गया और डूब गया. प्रशासन की कोई मदद नहीं मिली. आसपास कई लोग स्नान कर रहे थे लेकिन मदद के लिए कोई भी आगे नहीं आया. " - शिल्पी,मृतक की बड़ी बहन
ये भी पढ़ें : पटना: नहाने के दौरान गंगा नदी में डूबने से युवक की मौत