ETV Bharat / state

पीयू दीक्षांत समारोह में बोले राज्यपाल- देश को आगे बढ़ाना पुरस्कृत छात्र-छात्राओं की जिम्मेदारी

दीक्षांत समारोह में कुल 42 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया. जिसमें 31 सिर्फ छात्राएं हैं. वहीं विभिन्न संकाय के 1600 छात्र-छात्राओं को डिग्री बांटी गई. यह सभी वर्ष 2016-18 में पास हुए विद्यार्थी हैं.

दीक्षांत समारोह
author img

By

Published : May 30, 2019, 5:12 PM IST

पटना: पटना विश्वविद्यालय में गुरूवार को वार्षिक दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. यह आयोजन एसके मेमोरियल हॉल में हुआ. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल लालजी टंडन और सूबे के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

समारोह में कुल 42 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया, जिसमें 31 छात्राएं हैं. वहीं, विभिन्न संकाय के 1600 छात्र-छात्राओं को डिग्री बांटी गई. यह सभी वर्ष 2016-18 में पास हुए विद्यार्थी हैं.

patna
डिग्री देते राज्यपाल

हर विभाग में छात्राओं ने मारी बाजी
गौरतलब है कि मानविकी संकाय में 10 गोल्ड मेडल मिले हैं. जिसमें छह छात्राएं हैं. वहीं, सोशल साइंस को मिले 15 गोल्ड मेडल में चार छात्राएं हैं. विज्ञान संकाय में भी सबसे ज्यादा छात्राओं ने ही बाजी मारी है. 13 में से 11 गोल्ड मेडल छात्राओं ने अपने नाम किए हैं. कॉमर्स की एक छात्रा ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. वहीं, फैकल्टी ऑफ लॉ तथा फैकेल्टी ऑफ एजुकेशन को मिले 39 गोल्ड मेडल में 24 मेडल छात्राओं ने ही अपने नाम किए हैं.

patna
कार्यक्रम

बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे राज्यपाल

बहरहाल, कार्यक्रम के दौरान सूबे के शिक्षा मंत्री ने कहा कि बिहार में उच्च शिक्षा लगातार बढ़ रही है. अब संसाधनों का रोना नहीं रोना होगा. विभिन्न विश्वविद्यालयों के लिए सरकार ने अपने खजाने खोल दिए हैं. वहीं, राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा कि विश्वविद्यालयों में दीक्षांत समारोह होना अपने आप में एक गौरव की बात है. पटना विश्वविद्यालय ने पूरे विश्वभर में अपनी एक स्वर्णिम पहचान बना रखी है. पटना विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं बिहार का नाम रोशन कर रहे हैं. दीक्षांत समारोह से डिग्री और गोल्ड मेडल लेकर जाने वाले छात्र-छात्राओं को देश और समाज कल्याण की दिशा में भी सोचना होगा.

दीक्षांत समारोह

टॉपर्स की सूची
फैकल्टी ऑफ ह्यूमैनिटी -

  • रुचि कुमारी शर्मा (हिंदी)
  • छवि कुमारी (अंग्रेजी)
  • अंजलि कुमारी (संस्कृत)
  • पंकज कुमार (मैथिली)
  • मुनमुन दास (बांग्ला)
  • मो. फहीम अहमद अंसारी (अरबी)
  • मोहम्मद अजीज (फारसी)
  • होजाएयफा शकील (उर्दू)
  • अजीत कुमार (दर्शनशास्त्र)
  • सोनम राज (एमजेएमसी)

फैकल्टी ऑफ साइंस

  • रंजीत कुमार (फिजिक्स)
  • नेहा आशिक (केमिस्ट्री)
  • प्रिया पांडे (जूलॉजी)
  • रोजलीन (जूलॉजी)
  • चांदनी (बोटनी)
  • आकाश कुमार (मैथ)
  • मरिया समरीन (स्टैटिक्स)
  • कुसुम कुमारी (बायो केमिस्ट्री)
  • निभा सिंह (बायोटेक्नोलॉजीः
  • साईमा अंजूम (इनवायरमेंटलः
  • प्रियंका झा (हर्बल केमिस्ट्री)
  • कुमारी शिल्पी (एमसीए)

सोशल साइंस

  • पूजा कुमारी (इतिहास)
  • चेतन कुमार (पॉलीटिकल साइंस)
  • पूजा कुमारी (होम साइंस)
  • प्रियंका चौबे (एशिंयंट हिस्ट्री)
  • श्रेया संगम (सोशियोलॉजी)
  • पूजा प्रिया (इकोनोमिक्स)
  • मुग्धा (इकोनॉमिक्स)
  • नाजिया अंजुम (साइकोलॉजी)
  • पवन कुमार (रूरल स्टडीज)
  • मधुबाला कुमारी (सोशल वर्क)
  • कंचन कुमारी (म्यूजिक)
  • दीपक कुमार (वीमेंस स्टडीज)

फैकल्टी ऑफ कॉमर्स

  • शिवानी आनंद (कामर्स)
  • अनुज कुमार (एमबीए)

फैकल्टी आफ लॉ- श्रेया
फैकल्टी आफ एजुकेशन- पुष्पा कुमारी (एमएड)

पटना: पटना विश्वविद्यालय में गुरूवार को वार्षिक दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. यह आयोजन एसके मेमोरियल हॉल में हुआ. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल लालजी टंडन और सूबे के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

समारोह में कुल 42 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया, जिसमें 31 छात्राएं हैं. वहीं, विभिन्न संकाय के 1600 छात्र-छात्राओं को डिग्री बांटी गई. यह सभी वर्ष 2016-18 में पास हुए विद्यार्थी हैं.

patna
डिग्री देते राज्यपाल

हर विभाग में छात्राओं ने मारी बाजी
गौरतलब है कि मानविकी संकाय में 10 गोल्ड मेडल मिले हैं. जिसमें छह छात्राएं हैं. वहीं, सोशल साइंस को मिले 15 गोल्ड मेडल में चार छात्राएं हैं. विज्ञान संकाय में भी सबसे ज्यादा छात्राओं ने ही बाजी मारी है. 13 में से 11 गोल्ड मेडल छात्राओं ने अपने नाम किए हैं. कॉमर्स की एक छात्रा ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. वहीं, फैकल्टी ऑफ लॉ तथा फैकेल्टी ऑफ एजुकेशन को मिले 39 गोल्ड मेडल में 24 मेडल छात्राओं ने ही अपने नाम किए हैं.

patna
कार्यक्रम

बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे राज्यपाल

बहरहाल, कार्यक्रम के दौरान सूबे के शिक्षा मंत्री ने कहा कि बिहार में उच्च शिक्षा लगातार बढ़ रही है. अब संसाधनों का रोना नहीं रोना होगा. विभिन्न विश्वविद्यालयों के लिए सरकार ने अपने खजाने खोल दिए हैं. वहीं, राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा कि विश्वविद्यालयों में दीक्षांत समारोह होना अपने आप में एक गौरव की बात है. पटना विश्वविद्यालय ने पूरे विश्वभर में अपनी एक स्वर्णिम पहचान बना रखी है. पटना विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं बिहार का नाम रोशन कर रहे हैं. दीक्षांत समारोह से डिग्री और गोल्ड मेडल लेकर जाने वाले छात्र-छात्राओं को देश और समाज कल्याण की दिशा में भी सोचना होगा.

दीक्षांत समारोह

टॉपर्स की सूची
फैकल्टी ऑफ ह्यूमैनिटी -

  • रुचि कुमारी शर्मा (हिंदी)
  • छवि कुमारी (अंग्रेजी)
  • अंजलि कुमारी (संस्कृत)
  • पंकज कुमार (मैथिली)
  • मुनमुन दास (बांग्ला)
  • मो. फहीम अहमद अंसारी (अरबी)
  • मोहम्मद अजीज (फारसी)
  • होजाएयफा शकील (उर्दू)
  • अजीत कुमार (दर्शनशास्त्र)
  • सोनम राज (एमजेएमसी)

फैकल्टी ऑफ साइंस

  • रंजीत कुमार (फिजिक्स)
  • नेहा आशिक (केमिस्ट्री)
  • प्रिया पांडे (जूलॉजी)
  • रोजलीन (जूलॉजी)
  • चांदनी (बोटनी)
  • आकाश कुमार (मैथ)
  • मरिया समरीन (स्टैटिक्स)
  • कुसुम कुमारी (बायो केमिस्ट्री)
  • निभा सिंह (बायोटेक्नोलॉजीः
  • साईमा अंजूम (इनवायरमेंटलः
  • प्रियंका झा (हर्बल केमिस्ट्री)
  • कुमारी शिल्पी (एमसीए)

सोशल साइंस

  • पूजा कुमारी (इतिहास)
  • चेतन कुमार (पॉलीटिकल साइंस)
  • पूजा कुमारी (होम साइंस)
  • प्रियंका चौबे (एशिंयंट हिस्ट्री)
  • श्रेया संगम (सोशियोलॉजी)
  • पूजा प्रिया (इकोनोमिक्स)
  • मुग्धा (इकोनॉमिक्स)
  • नाजिया अंजुम (साइकोलॉजी)
  • पवन कुमार (रूरल स्टडीज)
  • मधुबाला कुमारी (सोशल वर्क)
  • कंचन कुमारी (म्यूजिक)
  • दीपक कुमार (वीमेंस स्टडीज)

फैकल्टी ऑफ कॉमर्स

  • शिवानी आनंद (कामर्स)
  • अनुज कुमार (एमबीए)

फैकल्टी आफ लॉ- श्रेया
फैकल्टी आफ एजुकेशन- पुष्पा कुमारी (एमएड)

Intro:
नोट:-(विजूअल बडे वाले कैमरे से भेजा गया है,कृप्या देख लेंगे)



पटना विश्वविद्यालय का दिक्षांत सामारोह:---

पटना विश्वविद्यालय का वार्षिक दीक्षांत समारोह का आयोजन आज राजधानी पटना के एस के मेमोरियल हॉल में आयोजित किया गया इस मौके पर महामहिम राज्यपाल लालजी टंडन एवं सुबह के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया


Body:पटना विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में कुल 42 छात्र-छात्राओं के बीच गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया,जिसमें 31 सिर्फ छात्राएं है,वहीं विभिन्न संकाय के 1600 छात्र-छात्राओं को छात्र छात्राओं के बीच डिग्री कि उपाधि देकर सम्मानित किया गया है
वर्ष 2016 -18 के पास हुए यह सभी छात्र छात्रा हैं जिन्हें आज दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया गया है, कार्यक्रम में विद्यार्थी के साथ-साथ उनके अभिभावक भी शामिल हुए समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष डॉ बृज बिहारी कुमार भी सम्मिलित हुए हैं,
गौरतलब है कि मानविकी संकाय में 10 गोल्ड मेडल दिए गए हैं इनमें छह छात्राओं ने यह गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं सोशल साइंस के 15 गोल्ड मेडल में छात्र चार ही अपने नाम कर सके हैं विज्ञान संकाय में भी सबसे ज्यादा छात्राओं ने बाजी मारी है 13 में से 11 गोल्ड मेडल छात्राओं ने अपने नाम किए हैं कॉमर्स में एक गोल्ड मैडल छात्रा एक छात्रा ने अपने नाम किया है फैकल्टी ऑफ लॉ तथा फैकेल्टी आफ एजुकेशन का गोल्ड मेडल में 39 मॉडल में से 24 छात्राओं ने अपने नाम किए हैं।
बहरहाल
कार्यक्रम मे सूबे के शिक्षा मंत्री ने कहा कि बिहार में उच्च शिक्षा लगातार बढ़ रही है अब संसाधनों का रोना नहीं रोना होगा विभिन्न विश्वविद्यालयों में सरकार ने अपने खजाने खोल दिए हैं बस शिक्षकों पर निर्भर करता है कि अपने-अपने विश्वविद्यालय को कैसे चलाना है छात्र-छात्राएं आज डिग्री लेकर समाज के एक बड़ी जिम्मेवारी लेकर जा रहे हैं आज दीक्षांत समारोह में डिग्री और गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया जा रहा है वह समाज के लिए कुछ करें यह आज से संकल्प लेकर यहां से जाएं वही राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा कि विश्वविद्यालयों में दीक्षांत समारोह होना अपने आप में एक गौरव की बात है और पटना विश्वविद्यालय पूरे विश्व भर में एक अपनी स्वर्णिम पहचान बना रखी है पटना विश्वविद्यालय के छात्र छात्रा पूरे विश्व भर में बिहार का नाम रोशन कर रहे हैं दीक्षांत समारोह से डिग्री और गोल्ड मेडल लेकर जाने वाले छात्र-छात्राओं बदलते हुए भारत में अपने भूमिका पर भी विचार करेंगे समाज में बदलाव लाने को लेकर भी सोचना होगा

बाईट-लालजी टंडन,महामहिम राज्यपाल, बिहार

बाईट--कृष्नंदन वर्मा. शिक्षा मंत्री बिहार

बाईट-प्रोफेसर रासबिहारी, कुलपति, पटना विश्वविद्यालय


Conclusion:टॉपर्स की सूची:----


फैकल्टी ऑफ ह्यूमैनिटी---
रुचि कुमारी शर्मा --हिंदी
छवि कुमारी --अंग्रेजी
अंजलि कुमारी --संस्कृत
पंकज कुमार --मैथिली
मुनमुन दास-- बांग्ला
मोहम्मद फहीम अहमद अंसारी --अरेबिक
मोहम्मद अजीज-- पर्शियन
होजाएयफा शकिल-- उर्दू
अजीत कुमार- दर्शनशास्त्र
सोनम राज-- एमजेएमसी

फैकल्टी ऑफ साइंस::--
रंजीत कुमार- फिजिक्स
नेहा आशिक-- केमिस्ट्री
प्रिया पांडे --जूलॉजी
रोजलीन-- जूलॉजी
चांदनी-- बाटनी
आकाश कुमार --मैथ
मरिया समरीन- स्टैटिक्स
कुसुम कुमारी -बायो केमिस्ट्री
निभा सिंह -बायोटेक्नोलॉजी
साईमा अंजूम -इनवायरमेंटल
प्रियंका झा --हर्बल केमिस्ट्री
कुमारी शिल्पी --एमसीए

सोशल साइंस:---

पूजा कुमारी -इतिहास
चेतन कुमार-- पॉलीटिकल साइंस
पूजा कुमारी- होम साइंस
प्रियंका चौबे-एशिंयंट हिस्ट्री
श्रेया संगम- सोशियोलॉजी
पूजा प्रिया- इकोनोमिक्स
मुग्धा- इकोनॉमिक्स
नाजिया अंजुम-- साइकोलॉजी
अंजली पीएनआर
पवन कुमार-रूरल सटडीज
मधुबाला कुमारी -सोशल वर्क
कंचन कुमारी -म्यूजिक
दीपक कुमार -वीमेंस स्टडीज
अनुपम -एमलिस

फैकल्टी ऑफ कॉमर्स:--
शिवानी आनंद- कामर्स
अनुज कुमार- एमबीए

फैकल्टी आफ लॉ:--
श्रेया

फैकल्टी आफ एजूकेशनल:---
पुष्पा कुमारी- एमएड

पटना से शशि तुलस्यान कि रिपोर्ट


नोट:--विजूअल बडे वाले कैमरे से गई है,सर्वर से निकाल लेगे
स्लग-दिक्षांत सामारोह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.