ETV Bharat / state

लिफ्टर गैंग ने ऑटो में बैठे व्यवसायी से तीन लाख 50 हजार रुपये उड़ाये, ऐसे बनाया शिकार - पटना में लिफ्टर गैंग

अगर आप राजधानी पटना आते हैं और ऑटो से सफर करने जा रहे हैं तो सावधान हो जाएं. हो सकता है ऑटो पर लिफ्टर गैंग के सदस्य बैठे हों. मिनटों में आपका कीमती सामान और रुपए लेकर गायब हो सकता है. राजधानी पटना के कंकड़बाग में ऑटो लिफ्टर गैंग के सदस्यों ने हिलसा से आए मोबाइल के व्यवसायी के बैग में रखे 3.50 लाख रुपया उड़ा लिए. पढ़ें, विस्तार से.

ऑटो
ऑटो
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 27, 2023, 7:52 PM IST

पटना: राजधानी पटना में ऑटो लिफ्टर गैंग का आतंक बढ़ गया है. ट्रेन और बस से आए यात्री को ये गैंग अपना निशाना बनाते हैं. ऑटो लिफ्टर गैंग के सदस्यों ने एक मोबाइल दुकानदार के 3.50 लाख गायब कर दिये. टेंपो खराब होने का बहाना बनाकर उसे सड़क पर उतार कर फरार हो गये. पीड़ित व्यवसायी ने गैंग में एक महिला के भी होने की बात बतायी है. पीड़ित व्यवसायी का नाम ज्ञान प्रकाश बताया जाता है. नालंदा के हिलसा का रहने वाला है. मोबाइल फोन का व्यापारी है.

क्या है मामलाः मंगलवार को हिलसा से पटना के बाकरगंज जाने के लिए बायपास स्थित 90 फीट रोड पहुंचा था. पीड़ित की मानें तो एक काले रंग के बैग में 3 लाख 50 हजार कैश लेकर 90 फीट से नाला रोड के लिए टेंपो पर सवार हुआ. ऑटो में पहले से एक महिला सहित चार लोग सवार थे. ज्ञान प्रकाश ने बताया की पीछे में बीच की एक सीट खाली थी. वो जांघ पर रुपए से भरा बैग रखकर बैठा था.

टेंपो खराब कहकर उतार दियाः जैसे ही चालक ने टेंपो स्टार्ट किया उसके बगल में बैठा एक शख्स पीड़ित के जगह पर धक्का मुक्की कर घुसा. ज्ञान की मानें तो इसी बीच उसके बैग का चेन किसी ने खोला और रुपए निकाल कर बैग के चेन बंद कर दिया. बताया जा रहा है कि टेम्पो लिफ्टर गैंग ने टेंपो खराब होने का बहाना बनाया. पीड़ित ज्ञान प्रकाश को कंकड़बाग थाना क्षेत्र से गुजरने वाली 90 फीट से मलाही पकड़ी रोड के बीच में उसे उतार कर फरार हो गया.

"एक घटना सामने आई है. व्यवसायी के बैग से 3 लाख 50 हजार रुपया निकालकर ऑटो लेकर भाग गए हैं. पीड़ित के द्वारा लिखित शिकायत दी गई है. हम लोग मामले की जांच में जुटे हुए हैं."- रवि शंकर, थानाध्यक्ष कंकड़बाग

इसे भी पढ़ेंः Patna Crime : ऑटो लिफ्टर गैंग का खुलासा..सरगना सहित तीन सदस्य गिरफ्तार

पटना: राजधानी पटना में ऑटो लिफ्टर गैंग का आतंक बढ़ गया है. ट्रेन और बस से आए यात्री को ये गैंग अपना निशाना बनाते हैं. ऑटो लिफ्टर गैंग के सदस्यों ने एक मोबाइल दुकानदार के 3.50 लाख गायब कर दिये. टेंपो खराब होने का बहाना बनाकर उसे सड़क पर उतार कर फरार हो गये. पीड़ित व्यवसायी ने गैंग में एक महिला के भी होने की बात बतायी है. पीड़ित व्यवसायी का नाम ज्ञान प्रकाश बताया जाता है. नालंदा के हिलसा का रहने वाला है. मोबाइल फोन का व्यापारी है.

क्या है मामलाः मंगलवार को हिलसा से पटना के बाकरगंज जाने के लिए बायपास स्थित 90 फीट रोड पहुंचा था. पीड़ित की मानें तो एक काले रंग के बैग में 3 लाख 50 हजार कैश लेकर 90 फीट से नाला रोड के लिए टेंपो पर सवार हुआ. ऑटो में पहले से एक महिला सहित चार लोग सवार थे. ज्ञान प्रकाश ने बताया की पीछे में बीच की एक सीट खाली थी. वो जांघ पर रुपए से भरा बैग रखकर बैठा था.

टेंपो खराब कहकर उतार दियाः जैसे ही चालक ने टेंपो स्टार्ट किया उसके बगल में बैठा एक शख्स पीड़ित के जगह पर धक्का मुक्की कर घुसा. ज्ञान की मानें तो इसी बीच उसके बैग का चेन किसी ने खोला और रुपए निकाल कर बैग के चेन बंद कर दिया. बताया जा रहा है कि टेम्पो लिफ्टर गैंग ने टेंपो खराब होने का बहाना बनाया. पीड़ित ज्ञान प्रकाश को कंकड़बाग थाना क्षेत्र से गुजरने वाली 90 फीट से मलाही पकड़ी रोड के बीच में उसे उतार कर फरार हो गया.

"एक घटना सामने आई है. व्यवसायी के बैग से 3 लाख 50 हजार रुपया निकालकर ऑटो लेकर भाग गए हैं. पीड़ित के द्वारा लिखित शिकायत दी गई है. हम लोग मामले की जांच में जुटे हुए हैं."- रवि शंकर, थानाध्यक्ष कंकड़बाग

इसे भी पढ़ेंः Patna Crime : ऑटो लिफ्टर गैंग का खुलासा..सरगना सहित तीन सदस्य गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.