पटना : जिले के राजेंद्र नगर निवासी सीमा शर्मा अपने क्षेत्र में ही किराए के मकान में टेलरिंग शॉप संचालित करती हैं. वहीं लॉकडाउन के कारण करीब 5 महीने तक दुकान नहीं खुलने पर उनके सामने आर्थिक तंगी की स्थिति उत्पन्न हो गई. इसके बाद उन्हें अपना किराए का दुकान खाली करना पड़ा. ऐसी विकट परिस्थिति में इसी साल मैट्रीक पास की सीमा की बेटी अंकिता घर पर ही कपड़े का मास्क और राखी बनाकर अपने परिवार की मदद कर रही है.
सीमा शर्मा ने कहा कि लॉकडाउन में कामकाज बंद होने के बाद स्थिति काफी दयनीय हो गई थी. कुछ समझ नहीं आ रहा था कि घर-परिवार कैसे चलेगा. इसके बाद अंकिता ने घर पर ही विभिन्न प्रकार के डिजाइनों वाली मास्क बनाना शुरू किया. साथ ही सोशल मीडिया पर इसका प्रचार-प्रसार भी करने लगी. जिससे लोगों का अच्छा रिस्पांस भी मिलने लगा. जिससे घर चलाने में काफी मदद मिलने लगा.
रोजाना 200 से 300 रुपये की आमदनी
सीमा शर्मा ने आगे कहा कि रक्षाबंधन का समय नजदीक है. जिसे देखते हुए अब उनकी बेटी राखी बनाने का भी कार्य कर रही है. वहीं, अंकिता ने बताया कि अभी क्लासेस चल नहीं रहे हैं. इसलिए घर पर खाली बैठने से अच्छा मुझे परिवार की सहायता करना लगा. अंकिता ने बताया कि ऑर्डर्स बहुत ज्यादा तो नहीं आ रहे हैं लेकिन रोजाना 200 से 300 रुपये तक की आमदनी हो जा रही है.