ETV Bharat / state

लॉक डाउन को सफल बनाने सड़कों पर उतरी पटना पुलिस, SSP ने खुद संभाला मोर्चा - क्या है लॉक डाउन

पटना में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने पूरे बिहार को लॉक डाउन करने का फैसला लिया. सरकार के इस फैसले का राजधानी वासियों पर कोई असर होता नहीं दिखा. हालांकि, इसको लेकर पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा खुद सड़कों पर उतरे और लोगों को लॉक डाउन के बारे में समझाते नजर आए.

लॉकडाउन
लॉकडाउन
author img

By

Published : Mar 23, 2020, 5:04 PM IST

Updated : Mar 23, 2020, 5:53 PM IST

पटना: राजधानी पटना में लॉकडाउन को लेकर सड़कों पर आम दिन की तरह लोग अपने रोजमर्रा के काम करते नजर आए. हालांकि, इसको लेकर पटना पुलिस एक्शन लेते हुए बेली रोड समेत कई अन्य जगहों पर लोगों से पूछताछ कर रही है. इसको लेकर पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा खुद से लोगों को लॉक डाउन के बारे में समझाते नजर आए.

'लॉक डाउन के लिए शुरू किया जाएगा मॉनिटरिंग'
इसको लेकर पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि लॉक डाउन को लेकर पुलिस राजधानी की सड़कों पर चेकिंग अभियान चला रही है. लोगों को इस गंभीर माहामारी के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है. एसएसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिना इमरजेंसी काम के लोग बेवजह घर से बाहर निकले. वहीं, अन्य प्रदेशों से ट्रेन से आ रहे यात्रियों को लेकर उन्होंने कहा कि सभी यात्रियों को मीठापुर बस स्टैंड गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए कार्य किया जा रहा है. 24 मार्च से पटना में पूरी तरह से लॉक डाउन का पालन किया जाएगा. इसके लिए पुलिस लगातार मॉनिटरिंग करेगी.

पेश है एक रिपोर्ट

क्या है लॉक डाउन?
दरअसल, लॉकडाउन एक इमरजेंसी व्यवस्था है. यह किसी आपदा के समय लागू किया जाता है लॉक डाउन के दौरान सरकार के आदेशानुसार किसी को अपने घर से बेवजह निकलने की अनुमति नहीं होती है. हालांकि, इस व्यवस्था के तहत मेडिकल सेवाएं जैसी जरूरी व्यवस्थाएं को छुट रहती है. बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पीएम मोदी ने रविवार को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया. पीएम मोदी की इस मुहिम को पूरे देश की जनता समेत विपक्ष ने भी अपना समर्थन दिया. कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिए अभी तक कोई कारगर इलाज संभव नहीं हो पाया है. इस वायरस से बचने का एकमात्र विकल्प जागरूकता और सतर्कता है.

बिहार में 1 की मौत
बता दें कि पटना के एम्स में कोरोना से 1 मरीज की मौत हो गई है. वहीं, अन्य 2 केस पॉजिटिव सामने आए हैं. इसके बाद बिहार सरकार में हड़कंप मच गया है. सीएम नीतीश कुमार ने बिहार को लॉक डाउन करने का फैसला लिया है.

पटना: राजधानी पटना में लॉकडाउन को लेकर सड़कों पर आम दिन की तरह लोग अपने रोजमर्रा के काम करते नजर आए. हालांकि, इसको लेकर पटना पुलिस एक्शन लेते हुए बेली रोड समेत कई अन्य जगहों पर लोगों से पूछताछ कर रही है. इसको लेकर पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा खुद से लोगों को लॉक डाउन के बारे में समझाते नजर आए.

'लॉक डाउन के लिए शुरू किया जाएगा मॉनिटरिंग'
इसको लेकर पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि लॉक डाउन को लेकर पुलिस राजधानी की सड़कों पर चेकिंग अभियान चला रही है. लोगों को इस गंभीर माहामारी के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है. एसएसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिना इमरजेंसी काम के लोग बेवजह घर से बाहर निकले. वहीं, अन्य प्रदेशों से ट्रेन से आ रहे यात्रियों को लेकर उन्होंने कहा कि सभी यात्रियों को मीठापुर बस स्टैंड गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए कार्य किया जा रहा है. 24 मार्च से पटना में पूरी तरह से लॉक डाउन का पालन किया जाएगा. इसके लिए पुलिस लगातार मॉनिटरिंग करेगी.

पेश है एक रिपोर्ट

क्या है लॉक डाउन?
दरअसल, लॉकडाउन एक इमरजेंसी व्यवस्था है. यह किसी आपदा के समय लागू किया जाता है लॉक डाउन के दौरान सरकार के आदेशानुसार किसी को अपने घर से बेवजह निकलने की अनुमति नहीं होती है. हालांकि, इस व्यवस्था के तहत मेडिकल सेवाएं जैसी जरूरी व्यवस्थाएं को छुट रहती है. बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पीएम मोदी ने रविवार को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया. पीएम मोदी की इस मुहिम को पूरे देश की जनता समेत विपक्ष ने भी अपना समर्थन दिया. कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिए अभी तक कोई कारगर इलाज संभव नहीं हो पाया है. इस वायरस से बचने का एकमात्र विकल्प जागरूकता और सतर्कता है.

बिहार में 1 की मौत
बता दें कि पटना के एम्स में कोरोना से 1 मरीज की मौत हो गई है. वहीं, अन्य 2 केस पॉजिटिव सामने आए हैं. इसके बाद बिहार सरकार में हड़कंप मच गया है. सीएम नीतीश कुमार ने बिहार को लॉक डाउन करने का फैसला लिया है.

Last Updated : Mar 23, 2020, 5:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.