पटनाः उत्तर बिहार की लाइफ लाइन के रूप में प्रसिद्ध राजेन्द्र सेतु पर व्यावसायिक वाहनों के अवैध परिचालन को लेकर बाढ़ एएसपी ने बड़ा एक्शन लिया है. देर रात बाढ़ एएसपी अमरीश राहुल के निर्देश पर पुलिस ने लाल बालू की अवैध ढुलाई कर रही 60 पिकअप को जब्त किया है.
बालू लदे 60 वाहन पकड़े गए
राजेन्द्र सेतु पर लाल बालू के काले कारोबार की खबर पर बाढ़ एएसपी ने कड़ा एक्शन लिया है. एएसपी के निर्देश पर 60 वाहनों को जब्त कर मामला दर्ज किया गया है. जब्त सभी वाहनों पर लाल बालू लदा हुआ है. पुलिस के इस कार्रवाई के बाद से बालू माफिया में हड़कंप मचा है. बड़ी संख्या में बालू लदी गाडियां पकड़े जाने से साफ जाहिर होता है कि स्थानीय प्रशासन की मिली-भगत बालू का काला कारोबार फल-फूल रहा है.
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
प्रशासन ने मोकामा के राजेंद्र सेतु पुल को भारी वाहनों के लिए बंद कर दिया था. जिसके बाद बालू माफियाओं ने अवैध रूप से पिकअप पर ही बालू की ढुलाई शुरू कर दी. जिसकी गुप्त सूचना मिलने के बाद बाढ़ के एएसपी अमरीश राहुल ने कार्रवाई के आदेश दिए. जिसमें भारी संख्या में बालू लदी गाड़ियां पकड़ी गयीं.