पटना: बिहार की राजधानी पटना के खाजेकलां थाने (Khajekalan Police Station) की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 17 सालों से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी धीरज यादव (Dheeraj Yadav) को गिरफ्तार कर लिया है. धीरज पर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय: गैंगवार में मारा गया कुख्यात सुनील निषाद, वर्षों से थी पुलिस को तलाश
कई संगीन मामलों में था वांछित
गिरफ्तार अपराधी पर हत्या के अलावा बमबाजी, रंगदारी समेत कई संगीन जुर्म दर्ज हैं. इन मामलों में पुलिस को सरगर्मी से उसकी तलाश थी. पटना सिटी डीएसपी अमित शरण ने बताया कि सिर्फ खाजेकलां थानाक्षेत्र में ही गिरफ्तार आरोपी पर 10 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें- Saran Crime News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कुख्यात नागा राय समेत 56 गिरफ्तार
'फरार आरोपी को इनामी अपराधी घोषित किए जाने को लेकर पुलिस मुख्यालय एक प्रपोजल भी भेजा गया था. धीरज यादव की गिरफ्तारी पटना पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है.' : अमित शरण, डीएसपी, पटना सिटी