पटना: राजधानी पटना में युवक की चाकू गोदकर हत्या (Youth Killed In Patna) कर दी गई है. शाहपुर थाना क्षेत्र में युवक ने अपने दोस्त से 12 हजार रूपए कर्ज लिया था. समय बीतने के बाद उसके दोस्त ने पैसे मांगे. जब वह पैसे नहीं दे पाया तब उसके दोस्त ने उसके साथ गाली गलौज करने लगा और मारपीट भी करता था. इसी से परेशान होकर युवक ने कर्ज देने वाले युवक की हत्या करने की साजिश रच डाली. हालांकि इस चाकूबाजी में कर्जदार ने दोस्त के बदले उसके भाई पर चाकू से वार कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को वहां से अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंः पटना के अजगरा पंचायत की मुखिया रीना देवी के देवर को गोलियों से भूना
मात्र बारह हजार रूपए के लिए हत्या:यह मामला पटना के मुबारकपुर का है. जहां युवक ने अपने दोस्त से 12 हजार रूपए लिए थे. जबकि यह उसके रूपए वापस लौटाने में असमर्थ बताते हुए देरी कर रहा था. जिससे गुस्से में आकर उसके मित्र ने रूपया वापस नहीं करने पर गाली गलौज करता था और साथ ही मारपीट भी करता था. इसी से तंग होकर इसने अपने दोस्त की हत्या करने की साजिश रच डाली. उसी गुस्से में सोनपुर मेले से जाकर तीन सौ रूपए में धारदार चाकू खरीदा और लेकर सीधे उसके घर में घुस गया. जबकि वहां मौजूद उसके भाई सचिन ने उसे पकड़ लिया. जहां से वह अपने आपको छुडाने की कोशिश की लेकिन उसके भाई ने उसे नहीं छोड़ा और सड़क की ओर लेकर चला गया. तभी उस अपराधी मित्र ने चाकू मारकर कर्ज देने वाले दोस्त के भाई को मार डाला.
एएसपी ने आरोपी को जेल भेजा: दानापुर एएसपी अभिनव धीमान ने पत्रकारों को बताया कि पिछले 7 दिसंबर की अहले सुबह घर में घुसकर मुबारकपुर निवासी स्व देवेंद्र विश्वकर्मा के पुत्र सचिन कुमार की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. एएसपी ने बताया कि हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए थानाध्यक्ष सम्राट दीपक के नेतृत्व में टीम के साथ अनुसंधान करते हुए मुख्य आरोपी मुबारकपुर निवासी रामप्रताप राय के पुत्र रौशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.
"पिछले 7 दिसंबर को सुबह में अपने दोस्त के घर में घुसकर अपने दोस्त के भाई मुबारकपुर निवासी सचिन कुमार की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए थानाध्यक्ष सम्राट दीपक के नेतृत्व में टीम बनाया गया. जहां से अनुसंधान करते हुए मुख्य आरोपी रौशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया". -अविनव धीमन, एएसपी
ये भी पढ़ेंः पटना के बिहटा में दो गुटों के बीच मारपीट और गोलीबारी, एक व्यक्ति की मौत