पटना: गर्मी के बढ़ते ही लोगों के बीच पीने के पानी की समस्या भी खुल कर सामने आने लगी है. एक ओर जहां राजधानी पटना का नगर निगम दावा करता है कि किसी को भी पानी की किल्लत नहीं होगी तो वहीं जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है. पटना के कई वार्डों में लोग पीने के पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. वहीं आज पटना के वार्ड नंबर 49 और 51 में आज लोगों का सब्र भी जवाब दे गया और वे बाल्टी, हड़िया और तसला लेकर रोड पर निकल आए और निगम के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे.
इसे भी पढ़े: पटना: बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ RJD का धरना
जर्जर बोरिंग के कारण नहीं मिल रहा पीने का पानी
जानकारी के अनुसार, सिटी अनुमंडल के दो वार्डों में बोरिंग जर्जर हो जाने के कारण पानी की बड़ी किल्लत से लोग जूझ रहे हैं. यहां के वार्ड नंबर 49 और 51 में लोगों को उचित मात्रा में पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है. लोग बताते हैं कि दोनों वार्डों में जो बोरिंग है, वह बहुत पुरानी हो गई है और जर्जर हालत में है. जिससे उसकी क्षमता खत्म हो गई. जिसके कारण उन्हे पानी नहीं मिल रहा है.
दोनों वार्डों के हजारों लोगों को इस पूरानी बोरिंग के कारण पानी की दिक्क्त हो रही है. ऐसे में निगम की ओर से कोई उपाय नहीं करने से गुस्साए लोगों ने थकहार कर आज निगम पार्षद के खिलाफ प्रदर्शन कर अपना गुस्सा जाहिर किया.
लोगों की ओर से किए गए इस प्रदर्शन को लेकर निगम पार्षद विनोद राम ने मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी कि नई बोरिंग का प्रस्ताव हमने दे दिया है जल्द ही इस मामले में काम होगा और मिस्त्री को बुलवाकर लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराया जाएगा.