पटना: राजधानी को स्वच्छ बनाने को लेकर नगर निगम ने पूरी ताकत लगा दी है. 31 मार्च तक स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 चलना है. इस दौरान नागरिकों को फीडबैक देना है और एप पर शिकायतें दर्ज करानी है. नगर निगम द्वारा 'पटना की ब्यूटी हम सबकी ड्यूटी' जागरुकता अभियान के अंतर्गत आम जन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इस कार्य में प्रवीण कला सांस्कृतिक मंच के कलाकारों द्वारा शहर के विभिन्न गली-मोहल्लों, बस्तियों एवं सार्वजनिक स्थलों पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: उपेंद्र कुशवाहा की NDA में एंट्री के साइड इफेक्ट, HAM और VIP पार्टी हुईं मुखर
निगम के कलाकार दे रहे स्वच्छता का संदेश
शहर में नाटक के माध्यम से शहरवासियों को गीला और सूखा कचरा अलग-अलग संग्रहित करने एवं अपने आस-पड़ोस में साफ- सफाई रखने के महत्व के प्रति जागरुक किया जा रहा है. गुरुवार को पुनाईचक, राजवंशी नगर एवं आशियाना-दीघा मोड़ के पास नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया.
ऐप पर दर्ज करायें शिकायत
दरअसल, स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर पिछले साल स्वच्छता रैंकिंग में पटना पिछड़ गया था जिसके बाद निगम प्रशासन की काफी किरकिरी हुई थी इस बार किरकिरी ना हो इसके लिए निगम प्रशासन के तरफ से बहुत सारे कार्य किए जा रहे हैं लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है. ऐसे में हम शहरवासी बिना अपनी दिनचर्या को डिस्टर्ब किए ऐसे कई छोटे-बड़े कार्य कर सकते हैं जिससे स्वच्छ और सुंदर पटना का लक्ष्य सरलता से प्राप्त किया जा सकता है. शहरवासियों द्वारा प्रतिदिन गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में संग्रहित करना, सार्वजनिक स्थलों पर गूगल की मदद से नजदीकी शौचालय की जानकारी प्राप्त कर उसका इस्तेमाल करना, गंदा शौचालय अथवा सड़क किनारे कचरे का ढेर नजर आने पर फौरन स्वच्छता ऐप पर शिकायत दर्ज करवा उसे साफ करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: कोटा-पटना स्पेशल ट्रेन में युवक की अचानक बिगड़ी तबीयत, हुई मौत
सफाई व्यवस्था पर लिया जा रहा फीडबैक
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा हर शहर के वासियों से उनके शहर की सफाई व्यवस्था पर फीडबैक लिया जा रहा है. सरकार द्वारा 1 जनवरी 2021 को “सिटीजन फीडबैक” लॉन्च किया गया एवं 31 मार्च तक आम जनता से फीडबैक लिए जाने के लिए समय रखा गया है. 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों की लिस्ट में शामिल अन्य शहरों की तुलना में पटना के सीमित लोगों ने ही अपना बहुमूल्य फीडबैक दिया. करीब 16 लाख आबादी वाले शहर पटना से अभी तक करीब 1.47 लाख लोगों ने ही अपना फीडबैक दर्ज कराया है. रैंकिंग बेहतर लाने के लिए यदि शहरवासी मदद करें तो शायद इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में पटना बेहतर कर सकता है.
फोन कर भी दे सकते हैं फीडबैक
ऐसे दें फीडबैक, स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत फीडबैक देने में कुछ ही दिन बचे हैं.फीडबैक देने देने के कई तरीके हैं. स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के पोर्टल https://swachhsurvekshan2021.org/CitizenFeedback के माध्यम से फीडबैक दे सकते हैं. ऐप के जरिए फोन में SS2021VoteForYourCity ऐप या Swachhata-MoHUA ऐप के माध्यम से फीडबैक दिया जा सकता है. अगर किसी के पास स्मार्टफोन या इंटरनेट नहीं है तो वो टोल फ्री नंबर 1969 पर कॉल करके भी अपना फीडबैक दे सकता है. फीडबैक दर्ज कराने के लिए सरकार द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था से जुड़े सात-आठ सवाल पूछे जा रहे हैं जिनके जवाब के आधार पर शहरों का मूल्यांकन किया जाएगा. एक फोन नंबर से एक ही फीडबैक दर्ज हो सकता है.
इसे भी पढ़ें : पवन सिंह का भोजपुरी गाना 'लहंगवा लस लस करता' की धूम, मिले करोड़ों व्यूज
31 मार्च तक देना है फीडबैक
पिछले सर्वेक्षण में पटना 47वें पायदान पर था. पिछले साल सर्वेक्षण 2020 में पटना का रैंक 47वां था. आम जनता से मिले फीडबैक के आधार पर, प्रत्येक महीने निगम की टीम द्वारा समर्पित किए गए डाटा एवं सर्वे टीम के फील्ड वेरिफिकेशन रिपोर्ट के आधार पर देशभर के शहरों की नई रैंकिंग जारी की जाएगी. आम लोगों से निगम प्रशासन के अधिकारी अपील कर रहे हैं कि वे 31 मार्च से पहले अपना फीडबैक जरूर दें एवं शहर को साफ और सुंदर बनाने में पटना नगर निगम का सहयोग करें. गौरतलब है कि मई माह के आखिरी सप्ताह में स्वच्छता सर्वेक्षण की रिपोर्ट जारी होनी है .अब देखने वाली बात है कि लोगों के फीडबैक के आधार पर निगम प्रशासन को केंद्रीय सर्वे टीम पटना शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में कितना अंक निर्धारित करती है.