पटनाः कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में लॉक डाउन है. सरकार की तरफ से कई तरह की पाबंदी लगाई गई है. बावजूद इसके सोशल डिस्टेंसिंग पूरी तरह कारगर साबित नहीं हो रही. मार्केट और दुकानों के सामने सर्किल बनाकर लोगों को दूरी मेंटेन करते हुए खरीदारी करने की सलाह दी. फिर भी लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे. इसे देखते हुए अब पटना में सख्ती देखने को मिल रही है.
राजधानी पटना में आज पटना नगर निगम की ओर से सब्जी विक्रेताओं को कड़ी चेतावनी दी गई है. कंकड़बाग सब्जी मार्केट के पास कई लोगों का सामान भी जब्त कर लिया गया. नगर निगम ने कहा है कि अब सब्जी मार्केट नहीं लगेगा. जिसे सब्जी बेचनी हो वह घर-घर जाकर सब्जी बेच सकता है. हालांकि इसका विरोध भी देखने को मिला.
सब्जी विक्रेताओं को सता रहा सामान खराब होने का डर
ईटीवी भारत की टीम जब कंकड़बाग नगर निगम कार्यालय के सामने स्थित सब्जी मार्केट के पास पहुंची. इस मौके पर सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि रामनवमी को लेकर ज्यादा सामान बेचने के लिए रखा है. अगर प्रशासन उन्हें अनुमति नहीं देगा तो सारा सामान खराब हो जाएगा.
सब्जी मार्केट लगाने पर पाबंदी
कंकड़बाग नगर निगम के एक्जीक्यूटिव ऑफिसर एस के मिश्रा ने स्पष्ट किया है कि अब कोई अनुमति नहीं मिलेगी. तमाम प्रयास के बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग लागू नहीं हो रही है. इसलिए अब सिर्फ एक ही उपाय है कि घर-घर जाकर सब्जी बेचा जाए. प्रशासन की तरफ से यह सख्ती कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलाव से रोकने के लिए है.