ETV Bharat / state

मेयर सीता साहू की अध्यक्षता में पार्षदों की बैठक, स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की तैयारी में पटना नगर निगम

राजधानी पटना का स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में रैंक सुधारने के लिए नगरनिगम ने कमर कस ली है. जिसके मद्देनजर पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) की महापौर सीता साहू की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. जिसमें पटनावासियों को जागरुक करने और सफाई किये जाने की रणनीति बनायी गयी.

Patna Municipal Corporation
मेयर सीता साहू की अध्यक्षता में पार्षदों की बैठक
author img

By

Published : Dec 15, 2021, 8:58 PM IST

पटना: पटना की मेयर सीता साहू (Patna Mayor Sita Sahu) की अध्यक्षता में पार्षदों की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 (Swachhta Survekshan 2022) के लिए पार्षद और पदाधिकारियों के साथ रणनीति बनायी गयी. ताकि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में 44वें रैंक पर रहे पटना की रैकिंग बेहतर बनायी जा सके. इस दौरान छठ महापर्व के समय उत्कृष्ट कार्य करने वाले वार्ड पार्षदों, नगर निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों और मीडिया कर्मियों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें- 'बिहार में पीएम आवास योजना के लक्ष्य को पूरा करने की बड़ी चुनौती, नई रणनीति के साथ नए लक्ष्य को करेंगे हासिल'

स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर आयोजित की गई पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) की बैठक में 4 तरीके से कचरे का कलेक्शन करने का लक्ष्य रखा गया है. सूखा और गीला कचरा अलग करने के साथ ही घरेलू हानिकारक अपशिष्ट और सैनिटरी, नैपकिन और डायपर आदि का अलग-अलग कलेक्शन किया जाएगा. इस बैठक में नगर निगम द्वारा प्लास्टिक पर रोक को लेकर सख्ती और बरतने का निर्णय लिया गया. साथ ही प्लास्टिक से होने वाली हानि को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बता दें कि वर्तमान में नगर निगम की कचरा कलेक्शन वाली गाड़ियों में दो बॉक्स लगे रहते हैं. जिसमें गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग डाला जाता है.

पार्षदों की बैठक के बाद मेयर सीता शाहू का बयान.

स्वच्छता को लेकर आमजन को जागरूक करने के लिए प्रतियोगिताओं के आयोजन कराने का निर्णय लिया गया. गुरुवार से विभिन्न प्रतियोगिताओं में पटनावासी हिस्सा ले सकेंगे. जिसमें पेंटिंग, जिंगल, शॉर्ट, फिल्म इत्यादि प्रतियोगिताएं होगी. इसके साथ ही स्वच्छता एप के बारे में भी जानकारी दी गई और बताया गया कि कोई भी व्यक्ति बारकोड स्कैन कर पर आसानी से अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है.

पटना की मेयर सीता साहू ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की तैयारियों को लेकर नगर निगम द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया है. इसमें शहर को स्वच्छ बनाया जाने को लेकर पार्षदों, नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को जानकारी दी गई है. पटना का रैंक स्वच्छता सर्वेक्षण में सुधरे, इसके लिए पटना नगर निगम को इंदौर से टक्कर लेना है. उन्हें विश्वास है कि निगम कर्मियों और पटना वासियों के सहयोग से यह लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा. महापौर ने कहा कि कार्यशाला के साथ-साथ दशहरा, दीपावली और छठ महापर्व को सफलतापूर्वक आयोजन कराने के लिए निगम कर्मियों और पार्षदों को सम्मानित किया गया.

वहीं, नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पाराशर ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर जो कुछ कार्य योजनाएं तैयार की गई है. उसके बारे में सभी को जानकारी दी गई. शहर को स्वच्छ रखने के लिए निगम के पार्षदों, अधिकारियों, सफाई मैनेजर और कर्मचारियों का विचार जाना गया. पटना को स्वच्छ बनाने का सभी ने संकल्प लिया है और आने वाले दिनों में पटना अधिक स्वच्छ नजर आएगा.

ये भी पढ़ें- राबड़ी आवास से खुश होकर बाहर निकले किन्नर, कहा- 'हमारी दुआ है कि तेजस्वी मुख्यमंत्री बनें'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: पटना की मेयर सीता साहू (Patna Mayor Sita Sahu) की अध्यक्षता में पार्षदों की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 (Swachhta Survekshan 2022) के लिए पार्षद और पदाधिकारियों के साथ रणनीति बनायी गयी. ताकि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में 44वें रैंक पर रहे पटना की रैकिंग बेहतर बनायी जा सके. इस दौरान छठ महापर्व के समय उत्कृष्ट कार्य करने वाले वार्ड पार्षदों, नगर निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों और मीडिया कर्मियों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें- 'बिहार में पीएम आवास योजना के लक्ष्य को पूरा करने की बड़ी चुनौती, नई रणनीति के साथ नए लक्ष्य को करेंगे हासिल'

स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर आयोजित की गई पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) की बैठक में 4 तरीके से कचरे का कलेक्शन करने का लक्ष्य रखा गया है. सूखा और गीला कचरा अलग करने के साथ ही घरेलू हानिकारक अपशिष्ट और सैनिटरी, नैपकिन और डायपर आदि का अलग-अलग कलेक्शन किया जाएगा. इस बैठक में नगर निगम द्वारा प्लास्टिक पर रोक को लेकर सख्ती और बरतने का निर्णय लिया गया. साथ ही प्लास्टिक से होने वाली हानि को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बता दें कि वर्तमान में नगर निगम की कचरा कलेक्शन वाली गाड़ियों में दो बॉक्स लगे रहते हैं. जिसमें गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग डाला जाता है.

पार्षदों की बैठक के बाद मेयर सीता शाहू का बयान.

स्वच्छता को लेकर आमजन को जागरूक करने के लिए प्रतियोगिताओं के आयोजन कराने का निर्णय लिया गया. गुरुवार से विभिन्न प्रतियोगिताओं में पटनावासी हिस्सा ले सकेंगे. जिसमें पेंटिंग, जिंगल, शॉर्ट, फिल्म इत्यादि प्रतियोगिताएं होगी. इसके साथ ही स्वच्छता एप के बारे में भी जानकारी दी गई और बताया गया कि कोई भी व्यक्ति बारकोड स्कैन कर पर आसानी से अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है.

पटना की मेयर सीता साहू ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की तैयारियों को लेकर नगर निगम द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया है. इसमें शहर को स्वच्छ बनाया जाने को लेकर पार्षदों, नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को जानकारी दी गई है. पटना का रैंक स्वच्छता सर्वेक्षण में सुधरे, इसके लिए पटना नगर निगम को इंदौर से टक्कर लेना है. उन्हें विश्वास है कि निगम कर्मियों और पटना वासियों के सहयोग से यह लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा. महापौर ने कहा कि कार्यशाला के साथ-साथ दशहरा, दीपावली और छठ महापर्व को सफलतापूर्वक आयोजन कराने के लिए निगम कर्मियों और पार्षदों को सम्मानित किया गया.

वहीं, नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पाराशर ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर जो कुछ कार्य योजनाएं तैयार की गई है. उसके बारे में सभी को जानकारी दी गई. शहर को स्वच्छ रखने के लिए निगम के पार्षदों, अधिकारियों, सफाई मैनेजर और कर्मचारियों का विचार जाना गया. पटना को स्वच्छ बनाने का सभी ने संकल्प लिया है और आने वाले दिनों में पटना अधिक स्वच्छ नजर आएगा.

ये भी पढ़ें- राबड़ी आवास से खुश होकर बाहर निकले किन्नर, कहा- 'हमारी दुआ है कि तेजस्वी मुख्यमंत्री बनें'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.