पटना: कोरोना संक्रमण के बीच पटना नगर निगम बोर्ड की दूसरी बैठक आज शहर के विकास कार्यों को लेकर होगी. पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू ने बोर्ड की 21वीं बैठक बुलाई है. इस बोर्ड की बैठक में कुल 24 एजेंडों पर चर्चा होगी.
ये भी पढ़ें- CM नीतीश कुमार आज जाएंगे राजगीर, योजनाओं की प्रगति का लेंगे जायजा
इस बैठक में खासकर पिछले साल की स्वच्छता सर्वेक्षण के मामले पर चर्चा होगी. साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण में इस बार पटना का रैंक बेहतर मिल सके. इसके लिए बोर्ड की बैठक में मेयर सीता साहू सभी वार्ड पार्षदों से सहयोग मांग सकती हैं. ताकि भारत सरकार द्वारा गठित स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम पटना आकर सर्वेक्षण करें तो उसे किसी भी चीज की कोई कमी न दिखाई दे और रैंक बढ़िया मिल सके.
ये भी पढ़ें- बिहार बेस्ट स्टेट अवॉर्ड कैटेगरी के लिए चयनित, कोरोना काल में हुए थे सफलतापूर्वक विधानसभा चुनाव
इन बिंदु पर होगी चर्चा
इसके अलावा इस बोर्ड की बैठक में निगम अपनी आय बढ़ोतरी को लेकर भी विचार विमर्श करेगा. होल्डिंग टैक्स में भी निगम प्रशासन की ओर से बढ़ोतरी की जाए इस पर भी सभी वार्ड पार्षदों से राय ली जाएगी.