पटनाः वैश्विक महामारी कोरोना का कहर अभी भी जारी है. वहीं देश लॉकडाउन के बाद देश धीरे-धीरे अनलॉक हो रहा है. कोरोना के बीच लोग अपना जीवन-यापन कर रहे हैं. सभी चीजें लगभग खुल चुकी हैं. बिहार सरकार के आदेश के बाद 1 दिसंबर से बिहार के सभी संग्रहालय भी खोल दिय़े गये हैं. वहीं लोग भारी संख्या में संग्रहालय पहुंच रहे हैं.
कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन
ईटीवी भारत ने कई महीनें बाद खुले पटना म्यूजियम का जायजा लिया. यह देखने के लिए कि म्यूजियम प्रशासन द्वारा क्या कुछ व्यवस्था की गई है. इस दौरान देखा गया कि म्यूजियम में कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करवाया जा रहा है. सबसे पहले लोगों के हाथों को सैनिटाइज करवाया जाता है. उसके बाद उन्हें टिकट दिया जाता है फिर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही उन्हें अंदर जाने की इजाजत दी जाती है.
सुरक्षा का रखा जाता है ख्याल
पटना म्यूजियम के अपर निदेशक विमल तिवारी ने बताया कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का म्यूजियम परिसर में पूरा ख्याल रखा जा रहा है. हर गैलरी में म्यूजियम के कर्मी मौजूद रहते हैं. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने और मास्क पहनने के प्रति जागरूक भी करते रहते हैं. बिना मास्क के किसी की भी एंट्री म्यूजियम परिसर में नहीं होती. समय-समय पर म्यूजियम परिसर को भी सैनिटाइज किया जाता है और लोगों के सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है.