ETV Bharat / state

जानिए कोरोना का XE वेरिएंट अन्य वेरिएंट से अलग कैसे, रिकांबिनेशन वैरीअंट और म्युटेंट वेरिएंट में क्या है फर्क - Bihar Corona News

बिहार में कोरोना के पहली, दूसरी और तीसरी लहर के बाद अब चौथी लहर की आशंका XE वेरिएंट से जोड़कर देखा जा रहा है. ऐसे में ईटीवी भारत ने पटना आईजीआईएमएस के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. नम्रता कुमारी (Patna IGIMS Dr. Namrata Kumari) से बातचीत की. क्या कहा डॉ. नम्रता कुमारी ने, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर..

IGIMS
IGIMS
author img

By

Published : Apr 28, 2022, 8:51 PM IST

पटना: देश में इन दिनों कोरोना के एक्सई वेरिएंट (XE Variants Of Corona) की काफी चर्चा हो रही है और कयास लगाए जा रहे हैं कि यह वेरिएंट संक्रमण का चौथा लहर (Fourth Wave Of Corona) ला सकता है. यह वेरिएंट कोरोना के अब तक के सभी वेरिएंट से काफी अलग है. इसका वजह यह है कि अब तक जो वेरिएंट देश में पाए गए हैं वह म्यूटेंट वेरिएंट थे लेकिन यह वेरिएंट रिकांबिनेशन वेरिएंट (Recombination Variants) है. यह वेरिएंट संक्रमण के BA.1 और BA.2 से मिलकर के एक नया वेरिएंट तैयार हुआ है. यह अब तक के सभी वेरिएंट से अधिक संक्रामक माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें - बिहार में मिला कोरोना का नया वैरिएंट BA.12, ओमीक्रोन के सब वैरिएंट BA.2 से 10 गुना ज्यादा संक्रामक

दो वेरिएंट से मिलकर नया वेरिएंट तैयार: पटना आईजीआईएमएस के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर नम्रता कुमारी ने बताया कि कोरोना का यह एक्सई वेरिएंट अन्य वेरिएंट से अलग है क्योंकि यह रिकांबिनेशन वेरिएंट है. रिकांबिनेशन वेरिएंट का मतलब होता है कि वह वेरिएंट जो दो अलग-अलग वेरिएंट से मिलकर के एक नया वेरिएंट तैयार हुआ हो. उन्होंने कहा कि इस वेरिएंट के सामने आने का वजह है कि किसी एक व्यक्ति के शरीर में ओमीक्रोन के BA.1 और BA.2 दोनों का इंफेक्शन हुआ हो. व्यक्ति के शरीर के सेल में दोनों वेरिएंट एक साथ प्रवेश किए हो और जेनेटिक मैटेरियल मिक्स-अप होने के बाद वायरस ने का एक नया स्ट्रक्चर तैयार कर लिया जिसे XE के नाम से जाना जा रहा है. अभी तक जो वेरिएंट आ रहे थे वह पुराने वेरिएंट के स्पाइक प्रोटीन में हो रहे म्यूटेशन से तैयार हो रहे वेरिएंट थे, लेकिन इस एक्सई वेरिएंट में दो वेरिएंट के मिलने के बाद एक नया वायरस स्ट्रक्चर तैयार हुआ है. इस वेरिएंट का जो स्पाइक प्रोटीन है वह BA.2 की तरह है और बाकी हिस्सा BA.1 की तरह है.

एक्सई वेरिएंट की स्टडी जारी: डॉ. नम्रता कुमारी ने बताया कि कोरोना वायरस के संबंध में यही देखने को मिल रहा है कि जो भी नया वेरिएंट डिटेक्ट हो रहा है वह पुराने वेरिएंट से अधिक संक्रामक रह रहा है. यह एक्सई वेरिएंट भी अब तक के वेरिएंट से अधिक संक्रामक माना जा रहा है. हालांकि, यह कितना घातक है इस पर अधिक कुछ नहीं कहा जा सकता और यह जो दो वेरिएंट से मिलकर के बना है. वह दोनों अधिक संक्रामक थे लेकिन घातकता कम थी. कोरोना वायरस का अब तक सबसे अधिक घातक वेरिएंट डेल्टा और डेल्टा प्लस ही डिटेक्ट किया गया है. जिसके कारण संक्रमण के दूसरे लहर में देश में कई लोगों की जानें गई हैं. हालांकि एक्सई वेरिएंट के बारे में अभी तक स्टडी अधिक नहीं हुई है. ऐसे में अभी अधिक कुछ कहना गलत होगा लेकिन माना यही जा रहा है कि यह संक्रामक अधिक है और इस पर अभी दुनिया भर में स्टडी चल रही है.

दुनिया भर में कई रिकांबिनेशन वेरिएंट: माइक्रोबायोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. नम्रता कुमारी ने बताया कि एक्सई वेरिएंट अकेला कोई रिकांबिनेशन वेरिएंट नहीं है और भी बहुत सारे रिकांबिनेशन वेरिएंट दुनिया भर में डिटेक्ट किए गए हैं जैसे कि XK, XQ, XJ इत्यादि. एक्सई वेरिएंट सबसे पहले यूके में डिटेक्ट किया गया और चाइना, थाईलैंड और भारत में भी यह वेरिएंट डिटेक्ट किया गया है. लेकिन डेनमार्क और फिनलैंड जैसे अन्य देशों में XK और XJ वेरिएंट भी मिले हैं, लेकिन इन के मामले अधिक नहीं मिले हैं. इस वजह से चिकित्सा जगत अभी इसे पिक्चर में नहीं ला रहा है क्योंकि अभी इस पर स्टडी चल रही है. एक्सई वेरिएंट थोड़ी चिंता की विषय इसलिए है कि दुनिया के अधिक देशों में यह स्प्रेड हो रहा है.

यह भी पढ़ें - अब तक शुरू नहीं हुआ बूस्टर डोज का टीकाकरण, मंगल पांडेय बोले- 'सभी समस्याओं को दूर कर जल्द होगा वैक्सीनेशन'

पॉजिटिव सैंपल की होगी जीनोम सीक्वेंसिंग: डॉ. नम्रता कुमारी ने बताया कि बिहार में स्थिति अभी नियंत्रण में हैं लेकिन देश के दूसरे हिस्सों में बढ़ते संक्रमण के मामले को देखते हुए सरकार की ओर से उन लोगों को अलर्ट कर दिया गया है और वह सभी अलर्ट मोड पर हैं. अधिक से अधिक आरटी पीसीआर जांच करने का निर्देश प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि यदि संक्रमण के मामले प्रदेश में बढ़ते हैं तो पॉजिटिव सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग की जाएगी और पता लगाया जाएगा कि किस वेरिएंट के वजह से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सभी रिएजेंट और कंपोनेंट लैब में उपलब्ध है. आईजीआईएमएस में नए वेरिएंट का पता लगाने को लेकर के पूरी तैयारी है और लगातार जीनोम सीक्वेंसिंग की प्रक्रिया भी लैब में चल रही है. नए वेरिएंट का पता चलने पर स्टडी भी किया जाएगा.

यह भी पढ़ें - बिहार में कोरोना की चौथी लहर की आशंका.. जानें कितना खतरनाक है नया XE वैरिएंट

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: देश में इन दिनों कोरोना के एक्सई वेरिएंट (XE Variants Of Corona) की काफी चर्चा हो रही है और कयास लगाए जा रहे हैं कि यह वेरिएंट संक्रमण का चौथा लहर (Fourth Wave Of Corona) ला सकता है. यह वेरिएंट कोरोना के अब तक के सभी वेरिएंट से काफी अलग है. इसका वजह यह है कि अब तक जो वेरिएंट देश में पाए गए हैं वह म्यूटेंट वेरिएंट थे लेकिन यह वेरिएंट रिकांबिनेशन वेरिएंट (Recombination Variants) है. यह वेरिएंट संक्रमण के BA.1 और BA.2 से मिलकर के एक नया वेरिएंट तैयार हुआ है. यह अब तक के सभी वेरिएंट से अधिक संक्रामक माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें - बिहार में मिला कोरोना का नया वैरिएंट BA.12, ओमीक्रोन के सब वैरिएंट BA.2 से 10 गुना ज्यादा संक्रामक

दो वेरिएंट से मिलकर नया वेरिएंट तैयार: पटना आईजीआईएमएस के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर नम्रता कुमारी ने बताया कि कोरोना का यह एक्सई वेरिएंट अन्य वेरिएंट से अलग है क्योंकि यह रिकांबिनेशन वेरिएंट है. रिकांबिनेशन वेरिएंट का मतलब होता है कि वह वेरिएंट जो दो अलग-अलग वेरिएंट से मिलकर के एक नया वेरिएंट तैयार हुआ हो. उन्होंने कहा कि इस वेरिएंट के सामने आने का वजह है कि किसी एक व्यक्ति के शरीर में ओमीक्रोन के BA.1 और BA.2 दोनों का इंफेक्शन हुआ हो. व्यक्ति के शरीर के सेल में दोनों वेरिएंट एक साथ प्रवेश किए हो और जेनेटिक मैटेरियल मिक्स-अप होने के बाद वायरस ने का एक नया स्ट्रक्चर तैयार कर लिया जिसे XE के नाम से जाना जा रहा है. अभी तक जो वेरिएंट आ रहे थे वह पुराने वेरिएंट के स्पाइक प्रोटीन में हो रहे म्यूटेशन से तैयार हो रहे वेरिएंट थे, लेकिन इस एक्सई वेरिएंट में दो वेरिएंट के मिलने के बाद एक नया वायरस स्ट्रक्चर तैयार हुआ है. इस वेरिएंट का जो स्पाइक प्रोटीन है वह BA.2 की तरह है और बाकी हिस्सा BA.1 की तरह है.

एक्सई वेरिएंट की स्टडी जारी: डॉ. नम्रता कुमारी ने बताया कि कोरोना वायरस के संबंध में यही देखने को मिल रहा है कि जो भी नया वेरिएंट डिटेक्ट हो रहा है वह पुराने वेरिएंट से अधिक संक्रामक रह रहा है. यह एक्सई वेरिएंट भी अब तक के वेरिएंट से अधिक संक्रामक माना जा रहा है. हालांकि, यह कितना घातक है इस पर अधिक कुछ नहीं कहा जा सकता और यह जो दो वेरिएंट से मिलकर के बना है. वह दोनों अधिक संक्रामक थे लेकिन घातकता कम थी. कोरोना वायरस का अब तक सबसे अधिक घातक वेरिएंट डेल्टा और डेल्टा प्लस ही डिटेक्ट किया गया है. जिसके कारण संक्रमण के दूसरे लहर में देश में कई लोगों की जानें गई हैं. हालांकि एक्सई वेरिएंट के बारे में अभी तक स्टडी अधिक नहीं हुई है. ऐसे में अभी अधिक कुछ कहना गलत होगा लेकिन माना यही जा रहा है कि यह संक्रामक अधिक है और इस पर अभी दुनिया भर में स्टडी चल रही है.

दुनिया भर में कई रिकांबिनेशन वेरिएंट: माइक्रोबायोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. नम्रता कुमारी ने बताया कि एक्सई वेरिएंट अकेला कोई रिकांबिनेशन वेरिएंट नहीं है और भी बहुत सारे रिकांबिनेशन वेरिएंट दुनिया भर में डिटेक्ट किए गए हैं जैसे कि XK, XQ, XJ इत्यादि. एक्सई वेरिएंट सबसे पहले यूके में डिटेक्ट किया गया और चाइना, थाईलैंड और भारत में भी यह वेरिएंट डिटेक्ट किया गया है. लेकिन डेनमार्क और फिनलैंड जैसे अन्य देशों में XK और XJ वेरिएंट भी मिले हैं, लेकिन इन के मामले अधिक नहीं मिले हैं. इस वजह से चिकित्सा जगत अभी इसे पिक्चर में नहीं ला रहा है क्योंकि अभी इस पर स्टडी चल रही है. एक्सई वेरिएंट थोड़ी चिंता की विषय इसलिए है कि दुनिया के अधिक देशों में यह स्प्रेड हो रहा है.

यह भी पढ़ें - अब तक शुरू नहीं हुआ बूस्टर डोज का टीकाकरण, मंगल पांडेय बोले- 'सभी समस्याओं को दूर कर जल्द होगा वैक्सीनेशन'

पॉजिटिव सैंपल की होगी जीनोम सीक्वेंसिंग: डॉ. नम्रता कुमारी ने बताया कि बिहार में स्थिति अभी नियंत्रण में हैं लेकिन देश के दूसरे हिस्सों में बढ़ते संक्रमण के मामले को देखते हुए सरकार की ओर से उन लोगों को अलर्ट कर दिया गया है और वह सभी अलर्ट मोड पर हैं. अधिक से अधिक आरटी पीसीआर जांच करने का निर्देश प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि यदि संक्रमण के मामले प्रदेश में बढ़ते हैं तो पॉजिटिव सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग की जाएगी और पता लगाया जाएगा कि किस वेरिएंट के वजह से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सभी रिएजेंट और कंपोनेंट लैब में उपलब्ध है. आईजीआईएमएस में नए वेरिएंट का पता लगाने को लेकर के पूरी तैयारी है और लगातार जीनोम सीक्वेंसिंग की प्रक्रिया भी लैब में चल रही है. नए वेरिएंट का पता चलने पर स्टडी भी किया जाएगा.

यह भी पढ़ें - बिहार में कोरोना की चौथी लहर की आशंका.. जानें कितना खतरनाक है नया XE वैरिएंट

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.