पटना: 13 सितंबर को भी नीट की परीक्षा आयोजित होने वाली है. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेल ने 12 सितंबर के दिन पटना-हावड़ा-पटना जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन का परिचालन पटना से झाझा के बीच करने का निर्णय लिया है.
बता दें कि पश्चिम बंगाल में पूर्ण लॉकडाउन की वजह से गाड़ी संख्या 02024/02023 पटना- हावड़ा-पटना जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन के परिचालन में बदलाव किया गया था. हालांकि इस बार रेलवे ने छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए ट्रेन का परिचालन का निर्णय लिया है.
11 सितंबर को ट्रेन का परिचालन बंद
पूर्व मध्य रेल के कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक 11 सितंबर के दिन पटना-हावड़ा-पटना जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन पूर्ण रूप से रद्द रहेगी. जबकि 12 सितंबर को आंशिक रूप से झाझा और हावड़ा के बीच इसका परिचालन होगा.