ETV Bharat / state

एमपी-एमएलए के खिलाफ लंबित आपराधिक मुकदमों से संबंधित मामले पर सुनवाई कल तक टली

एमपी एमएलए के खिलाफ लंबित आपराधिक केस से संबंधित मामलों पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई कल तक के लिए टल गई है. चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ में ये सुनवाई चल रही है.

author img

By

Published : Oct 18, 2022, 4:58 PM IST

पटना हाइकोर्ट में सुनवाई
एमपी एमएलए के खिलाफ लंबित आपराधिक केस

पटना: राज्य के पूर्व एवं वर्तमान सांसदों, विधायकों के विरुद्ध लंबित आपराधिक मुकदमों से सम्बंधित मामलों (Pending Cases of MP MLA in Bihar) पर पटना हाइकोर्ट में सुनवाई कल तक टल गई है. चीफ जस्टिस संजय करोल (Chief Justice Sanjay Karol) की खंडपीठ द्वारा इस मामले पर सुनवाई की जा रही है. पिछली सुनवाई में महाधिवक्ता ललित किशोर ने कोर्ट को बताया कि अप्रैल 2022 में इन मामलों के निष्पादन का दर शून्य था. लेकिन, जब से कोर्ट ने इन मामलों की सुनवाई और निगरानी प्रारम्भ किया, जुलाई 2022 तक ऐसे 164 मामलों को निष्पादित किया जा चुका है. ये प्रगति काफी सकारात्मक है.

ये भी पढ़ें- MP-MLA के विरुद्ध लंबित आपराधिक मुकदमों को निपटाने के लिए पटना HC ने मांगा हलफनामा

पूर्व की सुनवाई में महाधिवक्ता ललित किशोर ने कोर्ट को बताया था कि वर्तमान और पूर्व एमपी व एमएलए के विरुद्ध 78 आपराधिक मामलों में 12 मामले पर आरोप-पत्र और 4 मामलों पर अंतिम प्रपत्र दायर किया जा चुका है. उन्होंने कोर्ट को ये भी बताया था कि 280 मामलों में कुल 481 गवाहों का परीक्षण किया जा चुका है.

पिछली सुनवाई में राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता ललित किशोर ने बताया था कि वर्तमान व पूर्व एमपी और एमएलए के विरुद्ध कुल 598 आपराधिक मुकदमे लंबित हैं, जिसमें अधिकतर केस में अनुसंधान पूरा हो गया है. लगभग 78 आपराधिक मुकदमों में अनुसंधान लंबित है. इस मामले पर अगली सुनवाई 19 अक्टूबर 2022 को होने की संभावना है.

पटना: राज्य के पूर्व एवं वर्तमान सांसदों, विधायकों के विरुद्ध लंबित आपराधिक मुकदमों से सम्बंधित मामलों (Pending Cases of MP MLA in Bihar) पर पटना हाइकोर्ट में सुनवाई कल तक टल गई है. चीफ जस्टिस संजय करोल (Chief Justice Sanjay Karol) की खंडपीठ द्वारा इस मामले पर सुनवाई की जा रही है. पिछली सुनवाई में महाधिवक्ता ललित किशोर ने कोर्ट को बताया कि अप्रैल 2022 में इन मामलों के निष्पादन का दर शून्य था. लेकिन, जब से कोर्ट ने इन मामलों की सुनवाई और निगरानी प्रारम्भ किया, जुलाई 2022 तक ऐसे 164 मामलों को निष्पादित किया जा चुका है. ये प्रगति काफी सकारात्मक है.

ये भी पढ़ें- MP-MLA के विरुद्ध लंबित आपराधिक मुकदमों को निपटाने के लिए पटना HC ने मांगा हलफनामा

पूर्व की सुनवाई में महाधिवक्ता ललित किशोर ने कोर्ट को बताया था कि वर्तमान और पूर्व एमपी व एमएलए के विरुद्ध 78 आपराधिक मामलों में 12 मामले पर आरोप-पत्र और 4 मामलों पर अंतिम प्रपत्र दायर किया जा चुका है. उन्होंने कोर्ट को ये भी बताया था कि 280 मामलों में कुल 481 गवाहों का परीक्षण किया जा चुका है.

पिछली सुनवाई में राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता ललित किशोर ने बताया था कि वर्तमान व पूर्व एमपी और एमएलए के विरुद्ध कुल 598 आपराधिक मुकदमे लंबित हैं, जिसमें अधिकतर केस में अनुसंधान पूरा हो गया है. लगभग 78 आपराधिक मुकदमों में अनुसंधान लंबित है. इस मामले पर अगली सुनवाई 19 अक्टूबर 2022 को होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.