पटना: बिहार में लगातार हो रहे बच्चों की मौत पर हाईकोर्ट ने सरकार से जबावदेही मांगी है. जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में बुनियादी सुविधाओं का काफी अभाव है. ऐसे में पटना हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को 19 जुलाई तक जवाब देने का निर्देश दिया है. विकास चंद्र उर्फ गुड्डू बाबा की जनहित याचिका पर जस्टिस ज्योति शरण की खंडपीठ ने मामले पर सुनवाई की.
सरकारी अस्पतालों का रिपोर्ट हुआ पेश
पिछली सुनवाई में कोर्ट ने याचिकाकर्ता गुड्डू बाबा को पटना जिले के सभी सरकारी अस्पतालों के बारे में जांच कर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया था. आज उन्होनें पटना जिले के लगभग 12-13 सरकारी अस्पतालों का रिपोर्ट कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया.
19 जुलाई को होगी अगली सुनवाई
इस दौरान उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों में इलाज की सही व्यवस्था नहीं है. बुनियादी सुविधाओं के घोर अभाव के कारण मरीजों का इलाज उचित ढंग से नहीं हो पा रहा है. यही कारण है कि आए दिन दर्जनों लोग मौत की आगोश में समा रहे हैं. बता दें कि मामले पर अगली सुनवाई 19 जुलाई को होगी.